2.97 क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त, गाड़ी चालक फरार, नंबर प्लेट बदलकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश

जयपुर: राजस्थान की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने बुधवार को नशे की एक बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। कार्रवाई के दौरान एक गाड़ी में करीब 2.97 क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद हुआ। हालांकि, गाड़ी का चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह खेप चित्तौड़गढ़ से मारवाड़ की ओर ले जाई जा रही थी। गाड़ी में कई नंबर प्लेट मिली हैं और पड़ताल में यह भी संदेह है कि गाड़ी चोरी की हो सकती है।

एएनटीएफ ने सूचना के आधार पर बिछाया जाल


एएनटीएफ के आईजी विकास कुमार ने बताया कि जालोर टीम ने गुजरात से सटे सिरोही में यह कार्रवाई अंजाम दी। चित्तौड़गढ़ से मारवाड़ क्षेत्र में बड़ी मात्रा में नशा ले जाया जा रहा था। एएनटीएफ ने पहले से जानकारी जुटाई और नशे की खेप पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पीछा करते हुए पिंडवाड़ा में चालक ने गाड़ी कच्चे रास्ते पर उतार दी और भाग निकला। एएनटीएफ ने गाड़ी को घेर लिया और 14 कट्टों में भरी 2.97 क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त की।

नंबर प्लेट फर्जी होने की आशंका

पड़ताल में पता चला कि चालक टोल प्लाजा पार करने के बाद अगली बार किसी भी टोल नाके पर नहीं दिखाई दिया। इसका कारण यह है कि चालक हर टोल पार करने के बाद गाड़ी की नंबर प्लेट बदल देता था। गाड़ी में कुल तीन नंबर प्लेट मिली हैं और एएनटीएफ को शक है कि ये सभी फर्जी हो सकती हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है।