दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा के पास सोमवार देर रात बदमाशों ने हंगामा मचा दिया। यह घटना अवैध दुकानों को लेकर स्थानीय युवक के साथ हुए विवाद के बाद सामने आई। हमलावरों ने दुकान में तोड़फोड़ की और पास खड़ी कार में आग लगा दी। घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है।
शाहजहांपुर टोल प्लाजा क्षेत्र में अवैध दुकानों को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। सोमवार देर रात की घटना ने इलाके में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया।
थाना अधिकारी की जानकारी“टोल प्लाजा पर अवैध कब्जों को लेकर पहले भी कार्रवाई की गई थी। इस रात हुई घटना में आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा टोल प्रबंधन के साथ मिलकर टोल से अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया जाएगा।” — प्रकीता, थाना अधिकारी
दुकान मालिक और टोल प्लाजा पर चाय का खोखा चलाने वाले शाहजहांपुर निवासी गिर्राज यादव ने बताया कि रात को बिजवाड़ चौहान निवासी रोहित सैनी, सोनू सैनी, ईश्वर यादव (नया गांव चक नंबर 2) और विकास (भोपूरी) उनके खोखे पर पहुंचे और बिना किसी वजह खोखा गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों ने मिट्टी से भरा डंपर लाकर दुकान पर डाल दिया। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और पास खड़ी कार में आग लगा दी, जिससे कार कुछ ही देर में जलकर राख हो गई।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रकीता सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचीं। तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा क्षेत्र में लंबे समय से लकड़ी, पंखे, चाय, सिगरेट और खानपान की कई अवैध दुकानें संचालित हो रही हैं। शिकायतों के बावजूद प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण आए दिन विवाद और हिंसक घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं।