राजस्थान के दौसा जिले के गढ़ (सिकंदरा) इलाके में शनिवार सुबह एक अनोखा और चिंताजनक मामला सामने आया। तड़के करीब 6 बजे दो युवतियां अचानक गांव की ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गईं। कड़ाके की ठंड में कंबल ओढ़कर बैठीं इन युवतियों ने साफ कर दिया कि जब तक उनकी जमीन विवाद से जुड़ी समस्याओं का हल नहीं होगा, वे नीचे नहीं उतरेंगी। ग्रामीणों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी और पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई।
लंबे समय से चल रहे विवाद से थीं परेशानजानकारी के अनुसार, दोनों युवतियों का मामला पारिवारिक भूमिगत विवाद से जुड़ा है। कई महीनों से वे प्रशासन से अपनी समस्या के समाधान की मांग कर रही थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होती देख उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए यह कदम उठाया। ग्रामीणों का भी कहना है कि समय रहते विवादों को सुलझाया नहीं जाता, जिससे इस तरह की स्थिति बार-बार पैदा हो जाती है।
पुलिस व प्रशासन मौके पर, समझाइश जारीघटना की सूचना मिलते ही राणौली चौकी प्रभारी छोटे लाल मीना तथा गुमानपुरा पटवारी तुरंत मौके पर पहुंचे। दोनों लगातार दो युवतियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारी उन्हें सुरक्षित रूप से नीचे उतारने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ रहा है।
पहले भी किया था ऐसा विरोधमामले की पड़ताल में यह बात सामने आई कि यह पहली बार नहीं है जब ये युवतियां पानी की टंकी पर चढ़ी हों। करीब ढाई महीने पहले भी उन्होंने अपने खेत से पत्थर हटवाने की मांग को लेकर इसी तरह टंकी पर चढ़कर विरोध जताया था। युवतियों का कहना है कि दूसरे पक्ष ने उनके खेत पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की है, जिसके खिलाफ वे लगातार आवाज उठा रही हैं।
फिलहाल प्रशासन स्थिति को शांत करने और दोनों को सुरक्षित उतारने की कोशिश में जुटा हुआ है। ग्रामीण भी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस विवाद का समाधान निकल आएगा और स्थिति सामान्य हो जाएगी।