मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी से की भेंट, तीन महीनों में तीसरी दिल्ली यात्रा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की। यह पिछले तीन महीनों में उनका तीसरा दिल्ली दौरा रहा। करीब एक घंटे चली इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के विकास से जुड़े कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात को सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायी बताया जा रहा है।

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने विचार साझा करते हुए लिखा— “आज नई दिल्ली में विकसित भारत के शिल्पकार, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट का सौभाग्य मिला। उनसे स्नेहिल आशीर्वाद और प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।”

उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री का सानिध्य सदैव जनसेवा और विकास के पथ पर आगे बढ़ने की ऊर्जा देता है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में राजस्थान सरकार ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के विजन को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है। राज्य के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

प्रवासी राजस्थानी दिवस का दिया निमंत्रण

सूत्रों के अनुसार, इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही, उन्होंने बालोतरा के पचपदरा स्थित रिफाइनरी प्रोजेक्ट की प्रगति पर भी चर्चा की और बताया कि यह परियोजना वर्ष 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है।

पहले भी हो चुकी हैं अहम मुलाकातें

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने 29 जुलाई को पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इसके तुरंत बाद, 2 अगस्त को वे फिर दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी चर्चा की थी।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुख्यमंत्री के लगातार दिल्ली दौरों से राज्य और केंद्र के बीच तालमेल और अधिक मजबूत हो रहा है। राजस्थान में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं, निवेश योजनाओं और उद्योगिक विस्तार से जुड़े मुद्दों पर भी दोनों नेताओं के बीच गहन बातचीत हुई है।