राजस्थान के चूरू जिले के साण्डवा क्षेत्र में देर रात एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक निजी बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई। मृतकों में एक तेहनदेसर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भी शामिल हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह टक्कर गुरुवार देर रात करीब 1:30 बजे साण्डवा और बम्बू गांव के बीच हुई। साण्डवा थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें फंसे शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 50 वर्षीय भींवाराम मेघवाल (पूर्व सरपंच, तेहनदेसर) और 45 वर्षीय रूपाराम मेघवाल (निवासी रेड़ा) के रूप में हुई है। बस बीदासर से नोखा की ओर जा रही थी, जबकि कार ईयारा से साण्डवा की ओर आ रही थी। टक्कर के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिस की सहायता से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। शवों को साण्डवा के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। शुक्रवार सुबह डीएसपी प्रहलाद राय और थानाधिकारी करतार सिंह की निगरानी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए गए।
पूर्व सरपंच की मृत्यु की खबर से इलाके में शोक की लहर फैल गई। हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर जाम भी लग गया और भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।