अलवर में ACB की बड़ी कार्रवाई, आयकर विभाग का कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अलवर जिले की एसीबी चौकी भिवाड़ी ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग भिवाड़ी जिला खैरथल तिजारा में संविदा पर नियुक्त डाटा एंट्री ऑपरेटर सुभाष चंद उर्फ सोनू को 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पर आरोप है कि उसने पुराने पैनकार्ड को बंद करवाने के एवज में पैसों की मांग की। एसीबी अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है।

5000 रुपये रिश्वत की मांग का मामला

एसीबी चौकी भिवाड़ी को 19 दिसंबर को शिकायत मिली थी कि परिवादी के दो पैनकार्ड हैं और वह अपने पुराने पैनकार्ड को बंद करवाना चाहता था। शिकायत में आरोप लगाया गया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर सुभाष चंद उर्फ सोनू ने पुराने पैनकार्ड को बंद कराने के लिए परिवादी से 5000 रुपये रिश्वत की मांग की और लगातार परेशान कर रहा था। शिकायत का सत्यापन करने पर आरोप सही पाया गया।

एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया

एसीबी चौकी भिवाड़ी के प्रभारी परमेश्वर लाल, उप अधीक्षक पुलिस टीएलओ ने मंगलवार को ट्रैप ऑपरेशन कर सुभाष चंद उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया। वह परिवादी से 4000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

एसीबी अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई से यह संदेश भी गया कि सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।