सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 19.34 अंकों (0.02%) की मामूली बढ़त के साथ 79,828.99 अंकों पर खुला, वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 5.85 अंकों (0.02%) की बढ़त दर्ज करते हुए 24,432.70 अंकों पर खुला। पिछले हफ्ते अमेरिकी टैरिफ के असर से बाजार में भारी गिरावट आई थी, जहां सेंसेक्स 1,497 अंक और निफ्टी 443 अंक लुढ़क गया था।
सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़तसोमवार को सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले जबकि 3 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 40 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ खुले, जबकि 8 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई और 2 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कौन से शेयर रहे आगेसेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस ने सबसे ज़्यादा 1.56% की बढ़त दर्ज की, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे अधिक 0.64% की गिरावट आई। अन्य बढ़त वाले शेयरों में पावरग्रिड (1.51%), ट्रेंट (0.85%), टाटा मोटर्स (0.78%), एनटीपीसी (0.78%), टेक महिंद्रा (0.77%), एक्सिस बैंक (0.74%) और टीसीएस (0.73%) शामिल रहे।
इसके अलावा, एलएंडटी, एचसीएल टेक, बीईएल, बजाज फाइनेंस, अडाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन जैसे शेयरों ने भी मजबूती दिखाई। वहीं, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट में मामूली बढ़त दर्ज हुई।
गिरावट वाले शेयरवहीं, मारुति सुजुकी के शेयरों में 0.17% और आईटीसी के शेयरों में 0.09% की गिरावट देखी गई।
कुल मिलाकर, हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक रही, हालांकि वैश्विक संकेतों और आर्थिक हालात पर निवेशकों की नज़र बनी हुई है।