मुंबई के उत्तरी इलाके दहिसर में रविवार (7 सितंबर) को बड़ा हादसा हो गया। शांतिनगर स्थित नई जनकल्याण सोसायटी की 24 मंजिला इमारत में अचानक आग भड़क उठी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 18 लोग झुलस गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
सातवीं मंजिल से उठी लपटेंप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से शुरू हुई और तेजी से फैलने लगी। हादसा दोपहर करीब तीन बजे का है। जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली, लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई निवासी धुएं और गर्मी के कारण फंसे रह गए। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार लपटों पर नियंत्रण पाया गया।
36 लोगों को सुरक्षित निकाला गयामुंबई अग्निशमन विभाग के मुताबिक, राहत और बचाव अभियान के दौरान 36 लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से 19 को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि सात घायलों की हालत गंभीर है। इनमें एक पुरुष आईसीयू में है। वहीं, रोहित अस्पताल में भर्ती एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सात दमकल गाड़ियों की तैनातीआग लगते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। टीम ने सबसे पहले इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालने पर जोर दिया और फिर पानी की बौछारों से आग को नियंत्रित करने की कोशिशें शुरू कीं। घंटों के प्रयास के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया गया।
हालांकि आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी जांच की जा रही है। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और सोसायटी के लोगों ने सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाए हैं।