पीएम मोदी का केरल दौरा, विकास को नई रफ्तार—चार ट्रेनें, इनोवेशन हब और स्वनिधि योजना की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल के दौरे पर रहेंगे, जहां वे राज्य को विकास की कई अहम सौगातें देंगे। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री न केवल आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं की नींव रखेंगे, बल्कि रोजगार, उद्यमिता और डिजिटल सशक्तिकरण को भी नई दिशा देंगे। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम इस मौके पर कई बड़ी घोषणाओं और उद्घाटनों की साक्षी बनेगी।

इनोवेशन और उद्यमिता को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म

पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम में CSIR-NIIST इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप हब की आधारशिला रखेंगे। इस हब के जरिए विज्ञान, रिसर्च और स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती मिलने की उम्मीद है। यह केंद्र युवाओं, शोधकर्ताओं और उद्यमियों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देगा।

चार नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत, कनेक्टिविटी होगी मजबूत


रेल नेटवर्क को विस्तार देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी चार नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों के शुरू होने से आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना के बीच आपसी संपर्क और अधिक सशक्त होगा।

यात्रियों को मिलेगा सस्ता, सुरक्षित और आरामदायक सफर

नई ट्रेन सेवाएं आम यात्रियों के लिए यात्रा को ज्यादा किफायती और सुरक्षित बनाएंगी। इससे न सिर्फ रोजमर्रा के सफर में सहूलियत बढ़ेगी, बल्कि टूरिज्म, व्यापार, शिक्षा, रोजगार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी गति मिलेगी। दक्षिण भारत के कई हिस्सों में आर्थिक गतिविधियों को इससे नया प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए डिजिटल क्रांति की पहल

प्रधानमंत्री इस दौरान पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च करेंगे। यह यूपीआई से जुड़ी ब्याज-मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा है, जिससे रेहड़ी-पटरी और छोटे दुकानदारों को तुरंत वित्तीय सहायता मिल सकेगी। इस पहल से डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा और लाभार्थियों को औपचारिक क्रेडिट इतिहास बनाने में भी मदद मिलेगी।

एक लाख लाभार्थियों को मिलेगा सीधा लाभ

पीएम मोदी केरल में रेहड़ी-पटरी वालों सहित करीब एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि लोन का वितरण भी करेंगे। यह कदम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और मजबूत प्रयास माना जा रहा है, जिससे छोटे व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और उन्हें आगे बढ़ने का आत्मविश्वास मिलेगा।

आधुनिक पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन भी कार्यक्रम में शामिल

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान तिरुवनंतपुरम में एक मॉडर्न पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन भी करेंगे। यह पोस्ट ऑफिस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और डिजिटल सेवाओं के जरिए आम नागरिकों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।