हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत; 3 घायल

कर्नाटक के तुमकुर जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। नेलाहल इलाके के पास नेशनल हाईवे-48 पर खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार जा घुसी, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

यह दर्दनाक दुर्घटना सोमवार तड़के उस वक्त हुई, जब एक अर्टिगा कार बेंगलुरु की ओर लौट रही थी। जानकारी के मुताबिक, हाईवे किनारे खड़े ट्रक से कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के झटके से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए तुमकुरु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

कार में कुल छह लोग थे सवार

बताया जा रहा है कि हादसे के समय अर्टिगा कार में कुल छह लोग मौजूद थे। सभी यात्री बेंगलुरु के रहने वाले बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है। दो अन्य घायलों को भी चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पर्यटन से लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग घूमने के लिए गोकर्णा, मुरुडेश्वर और उडुपी गए हुए थे। छुट्टियां बिताने के बाद वे सोमवार सुबह अर्टिगा कार से बेंगलुरु लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे-48 पर नेलाहल के पास खड़े एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई, जिससे यह भयावह हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही तुमकुर के पुलिस अधीक्षक के. वी. अशोक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि अंधेरे और तेज रफ्तार के कारण चालक को खड़े ट्रक का अंदाजा नहीं हो पाया। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है और पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है।