बीदर में शर्मनाक नजारा, भाजपा-कांग्रेस विधायक आमने-सामने, हाथापाई और गालियों से माहौल हुआ गरम

कर्नाटक के बीदर जिले में जिला पंचायत हॉल में चल रही मीटिंग के दौरान भाजपा और कांग्रेस के विधायकों के बीच हंगामा इतना बढ़ा कि वे सीधे हाथापाई पर उतर गए। यह घटना कर्नाटक डेवलपमेंट प्रोग्राम की बैठक के दौरान सामने आई, जिसमें राज्य मंत्री ईश्वर खंड्रे भी मौजूद थे।

मीटिंग का मुद्दा हुमनाबाद विधानसभा क्षेत्र की जंगल की जमीन पर कब्जे से जुड़ा था। बैठक में भाजपा विधायक सिद्दू पाटिल और कांग्रेस MLC भीमराव पाटिल शामिल थे। इसी जमीन विवाद को लेकर दोनों नेताओं में तीखी बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई और गालियों तक पहुंच गई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों नेता एक-दूसरे पर उंगली उठाकर चिल्लाते हुए भिड़ रहे थे। कुछ ही देर में कांग्रेस MLC अपनी कुर्सी से उठे और भाजपा विधायक की ओर बढ़ते हुए हाथ उठाया, जिससे हाथापाई की स्थिति बन गई।

हालांकि, वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव किया और कमरे में मौजूद अन्य लोग भी स्थिति को काबू में लाने के लिए सामने आए। दोनों नेताओं को अलग करने के प्रयास के बाद भी उन्होंने एक-दूसरे को तीखी गालियां दीं। इस अप्रत्याशित हंगामे के बाद प्रभारी मंत्री ने मीटिंग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।