साहिबगंज जिले के बरहेट–बरहड़वा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। छोटा रांगा डांड़ पुल मोड़ के पास यात्रियों से भरे एक ऑटो (जेएच 17 ए ई 0334) और तेल से लदे टैंकर (डब्लू बी 29 डी 6669) के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक स्कूली छात्रा सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
इस दुर्घटना में तीन बच्चे समेत कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद हालात तब और बिगड़ गए जब इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने रांगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पतना में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसे की सूचना मिलते ही बरहड़वा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में बरहड़वा और रांगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल और स्वास्थ्य केंद्र के आसपास जमा हैं। पुलिस ने हालात को संभालने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोगों के कारण स्थिति नियंत्रण में लाने में कठिनाई हो रही है।
पुलिस जब मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और शव उठाने से रोक दिया। इससे मौके पर तनाव और बढ़ गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास लगातार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो बरहेट से बरहड़वा की ओर जा रहा था, जबकि तेल टैंकर बरहड़वा से तेल खाली कर वापस बरहेट की दिशा में लौट रहा था। इसी दौरान छोटा रांगा डांड़ पुल मोड़ के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी यात्री डहुआजोड़ चौक पर उतरने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं।