सड़क पर अचानक बनी सुरंग, छात्रा गिरी, समाते हुए बची पूरी बस… शिमला का डरावना वीडियो

हिमाचल प्रदेश में एक बेहद डरावनी घटना सामने आई, जो शिमला के भट्टाकुफर चौक पर हुई। हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचआरटीसी) की बस नंबर HP63A8832 स्कूल जाने वाले बच्चों को लेने जा रही थी। इसी दौरान सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया और बस का अगला टायर बीच सड़क में फंस गया। बस में चढ़ते समय ऑकलैंड हाउस स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा प्रियांशी सीधे गड्ढे में गिर गई।

छात्रा की बचाई गई जान

प्रियांशी को बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि सड़क का सिर्फ एक हिस्सा ही धंसा और बस ऊपर अटक गई। घटना देखते ही ड्राइवर तुरंत बस से उतरा और बच्ची को रस्सियों की मदद से बाहर निकाला। यह मंजर वहां मौजूद लोगों के लिए दिल दहला देने वाला था।

रेस्क्यू अभियान और हादसे का विवरण

घटना शनिवार सुबह हुई। ऑकलैंड हाउस स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एचआरटीसी की बस भट्टाकुफर चौक पर खड़ी थी, तभी सड़क के बीच में अचानक एक बड़ा गड्ढा बन गया और बस का टायर उसमें फंस गया। छात्रा बस में चढ़ते समय सीधे गड्ढे में जा गिरी। रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

सड़क धंसने के कारण और स्थानीय प्रतिक्रियाएं

जमीन धंसने से सड़क पर करीब 10 फीट गहरा और 5 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। स्थानीय पार्षद और लोग एनएचएआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि एनएचएआई ढली के लिए फोरलेन और टनल का निर्माण कर रहा है, लेकिन कंपनी की लापरवाही और एनएचएआई की मिलीभगत से इस क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। भट्टाकुफर में मुख्य सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया है और आसपास के मकानों में दरारें आ गई हैं।

स्थानीय लोगों का दावा है कि सड़क के नीचे फोरलेन के लिए टनल बनाई जा रही है, जिससे जमीन धंस गई। पार्षद ने चिंता जताई कि जो मकान अपनी नींव खो चुके हैं, उन्हें मुआवजा मिलने से भी कोई फायदा नहीं होगा। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा और सड़क निर्माण की गंभीरताओं पर सवाल खड़ा कर दिया है।