हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC), शिमला में डॉक्टर और मरीज के बीच हाथापाई की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई। डॉक्टर और मरीज के बीच भयंकर झगड़ा
घटना के अनुसार, बेड पर लेटे मरीज ने अचानक डॉक्टर पर लात-घूंसे चलाना शुरू कर दिया। डॉक्टर ने भी आपा खोते हुए प्रतिक्रिया दी और मरीज पर घूंसे बरसाने लगे। अस्पताल में मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव करने आए, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें भी डांट लगाकर हटा दिया। 16 सेकंड का वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का 16 सेकंड का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों के बीच की भिड़ंत और अस्पताल के माहौल में उथल-पुथल साफ दिखाई दे रही है।
सिस्टम में हड़कंप
वायरल वीडियो ने राज्य के स्वास्थ्य तंत्र और अस्पताल प्रशासन को हिला कर रख दिया। शिमला स्थित इस प्रतिष्ठित अस्पताल में हुई इस अप्रत्याशित घटना ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई पर मजबूर कर दिया।
अस्पताल प्रशासन ने शुरू की जांच
IGMC शिमला अस्पताल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि घटना में कौन कितना दोषी है और किस पर कार्रवाई की जाएगी।