कुल्लू में बारिश और बाढ़ से भारी तबाही: अब तक 10 मरे, 2 लापता, 34 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं ने न केवल जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि प्रशासन को भी हाई अलर्ट मोड में ला दिया है। अब तक 10 लोगों की मौत और 2 के लापता होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि संपत्तियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त, गांवों का टूटा संपर्क

कुल्लू जिले में बारिश का कहर इतना जबरदस्त रहा कि कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है। सड़कें और पुल बह गए हैं, बिजली और पानी की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। बाढ़ और मलबे ने संचार नेटवर्क को भी नुकसान पहुंचाया है, जिससे प्रभावित इलाकों से सूचनाएं आने में कठिनाई हो रही है।

34 करोड़ से अधिक का नुकसान, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट


जिला उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने जानकारी दी कि अब तक का अनुमानित नुकसान करीब ₹34.80 करोड़ है, जिसमें बुनियादी ढांचे की क्षति मुख्य रूप से शामिल है। प्रशासन ने संपूर्ण जिले में आपात चेतावनी जारी कर दी है और सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है।

प्रशासन, पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगातार जुटी हुई हैं। जिन लोगों के घर बाढ़ या भूस्खलन की चपेट में आए हैं, उनके लिए अस्थायी शिविर बनाए गए हैं जहां भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। साथ ही, नदी-नालों के पास जाने से परहेज करने की सख्त हिदायत दी गई है। प्रशासन लगातार हालात की निगरानी कर रहा है।

मौसम विभाग की चेतावनी: और बारिश की संभावना


भारतीय मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी संबंधित एजेंसियों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं और आपात स्थिति के लिए संसाधन तैयार रखे हैं।