जामनगर (गुजरात): भारत यात्रा पर आए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अनंत अंबानी द्वारा विकसित वंतारा एनिमल कंज़र्वेशन प्रोजेक्ट का दौरा किया और इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने इस जगह को “दुनिया में कहीं और न मिलने वाला अनुभव” बताते हुए कहा कि यहां का वातावरण और जानवरों की देखभाल अपने आप में एक अनूठा चमत्कार है।
ट्रंप जूनियर गुरुवार को जामनगर पहुंचे थे और शुक्रवार सुबह उदयपुर के लिए रवाना हुए। यह उनका भारत का दूसरा दौरा है। विशाल वन्यजीव बचाव व पुनर्वास केंद्र की यात्रा के दौरान वे इसके विशाल आकार, वैज्ञानिक तरीक़े से की जा रही देखभाल और जंगल से बाहर आए जानवरों के लिए प्राकृतिक माहौल दुबारा तैयार करने की प्रयासों को देखकर प्रभावित नजर आए।
अनंत अंबानी के साथ साझा किए गए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, “इन जानवरों को बचाकर, उन्हें नया जीवन देकर जो काम यहां किया जा रहा है, वह अद्भुत है। सच कहूं तो इन जानवरों की जिंदगी तो मुझसे भी बेहतर है। इनकी आंखों में आपको वह सुकून और सुरक्षा दिखाई देगी, जो शायद कहीं और न मिले।”
वंतारा—अनंत अंबानी द्वारा स्थापित यह मेगा प्रोजेक्ट—भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से आए संकटग्रस्त वन्यजीवों को बचाने, उनका उपचार करने और लंबी अवधि तक सुरक्षित देखभाल देने पर केंद्रित है। इस पहल ने अपने अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, विशाल क्षमता और अनुसंधान आधारित देखभाल प्रणाली के कारण वैश्विक स्तर पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।
जामनगर में पहुंचने से पहले, ट्रंप जूनियर ने आगरा के प्रतिष्ठित ताजमहल का भी दौरा किया। 1983 में यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज घोषित यह स्मारक आधुनिक दुनिया के सात अजूबों में शामिल है और हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। इसकी स्थापत्य कला और ऐतिहासिक महत्व हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहे हैं।
इस वर्ष मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर स्थित ‘वंतारा’ पहल का औपचारिक उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री ने अनंत अंबानी और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा था कि यह प्रोजेक्ट न केवल संकट में पड़े जानवरों को सुरक्षित आश्रय देता है, बल्कि पर्यावरणीय स्थिरता और वन्यजीव कल्याण को भी नई दिशा प्रदान करता है।