नाइट क्लब में 25 लोगों की दर्दनाक मौत से दहला गोवा, सीएम प्रमोद सावंत बोले—'दोषी किसी भी हाल में बचेंगे नहीं'

गोवा के अरपोरा क्षेत्र में शनिवार देर रात लगी भीषण आग ने पूरे राज्य को गहरे सदमे में डाल दिया। एक रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में भड़की इस आग में 25 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना पर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि इस त्रासदी ने पूरे गोवा को शोक में डूबा दिया है।

सीएम सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की। उन्होंने कहा,
“आज गोवा के लिए अत्यंत दुखद दिन है। अरपोरा की घटना में 25 लोगों की मौत ने मेरा दिल दहला दिया है। इस असहनीय क्षति के समय मैं सभी परिजनों के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ा हूं।”

“जिम्मेदारों को सख्त सजा मिलेगी, कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं”—सावंत


मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में निर्देश दिया कि घटना की जांच सबसे उच्च स्तर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि वे खुद घटनास्थल का निरीक्षण कर चुके हैं और इस हादसे के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाने के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा, “आग के वास्तविक कारण का पता लगाया जाएगा। यह भी जांच की जाएगी कि सुरक्षा मानकों और बिल्डिंग नियमों का पालन किया गया था या नहीं। जो भी नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानून के तहत सबसे कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह की लापरवाही को बिल्कुल नहीं छोड़ा जाएगा।”

इससे पहले मौके पर पहुंचकर उन्होंने इस घटना को एक दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक हादसा बताते हुए कहा कि पर्यटन राज्य गोवा में ऐसी घटनाएँ बेहद चिंताजनक हैं।

पर्यटन राज्य के लिए बड़ा झटका—सीएम

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “यह घटना गोवा जैसे पर्यटन केंद्र के लिए भारी क्षति है। अगर इस स्थान को अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था या सुरक्षा के नियमों की अनदेखी हुई थी, तो कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति बच नहीं पाएगा। सरकार हर पहलू की गहराई से जांच करेगी और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

रात 12:04 बजे मिली आपात सूचना

गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को ठीक रात 12 बजकर 4 मिनट पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।
उन्होंने कहा, “अरपोरा के एक रेस्टोरेंट-कम-क्लब में अचानक आग भड़क उठी। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस इकाइयां तत्काल मौके की ओर रवाना हो गईं। आग अब पूरी तरह नियंत्रित है और सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों की संख्या 25 है।”

डीजीपी के अनुसार, पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

रविवार की रात में त्रासदी, 25 मौतों से हड़कंप

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह घटना आधी रात के आसपास हुई जब क्लब में कई लोग मौजूद थे। आग लगने के तुरंत बाद बचाव दल ने राहत कार्य शुरू कर दिया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

आपातकालीन टीमें रात भर आग बुझाने और स्थिति संभालने में जुटी रहीं। फिलहाल मरने वालों के परिवारों को सहायता पहुंचाने तथा घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि “आग कैसे लगी, क्या सुरक्षा इंतज़ाम पर्याप्त थे, और क्या किसी तरह की अनियमितता की गई—इन सभी पहलुओं की विस्तृत जांच जारी है।”