लोकसभा सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार, 24 जुलाई को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी और आसपास के इलाकों में हाल ही में आई भीषण बारिश और भूस्खलन से हुई तबाही का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
कंगना ने इस मुलाकात की तस्वीर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, आज माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात कर मंडी में आई प्राकृतिक आपदा के बारे में विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि शाह ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए हरसंभव सहायता और पीड़ितों के शीघ्र पुनर्वास का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार इस कठिन समय में हिमाचल प्रदेश के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
आपदा में देरी से पहुंचने को लेकर उठे थे सवालपिछले महीने मंडी में मूसलधार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसमें कई घर ध्वस्त हो गए और करीब 20 लोगों की जान चली गई। कंगना पर इस दौरान यह आरोप लगा कि वह आपदा के तुरंत बाद क्षेत्र में नहीं पहुंचीं।
जब इस बारे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने बयान में कहा, हम लोगों को चिंता है, लेकिन जिन्हें आपदा की कोई परवाह नहीं है, उनके बारे में टिप्पणी नहीं करूंगा।
कंगना ने दी सफाई, फिर रही पीड़ितों के साथजवाब में कंगना ने एक्स पर एक पोस्ट डालकर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने लिखा, हर साल हिमाचल में बाढ़ से जो तबाही होती है, वो दिल को झकझोर देती है। मैंने सेराज और मंडी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जाने की योजना बनाई थी, लेकिन माननीय जयराम ठाकुर जी ने सुझाव दिया कि जब तक सड़कें और संपर्क मार्ग बहाल न हो जाएं, तब तक प्रतीक्षा करें।
उन्होंने यह भी बताया कि मंडी के डीसी ने रेड अलर्ट जारी किया है, और प्रशासन की अनुमति के बाद ही वह वहां जाएंगी। इसके कुछ दिनों बाद कंगना प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचीं और कई पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, उनका दुख बांटा और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।