राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रविवार तड़के एंबियंस मॉल के पास एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
घटना का विवरणपुलिस के मुताबिक, रविवार तड़के लगभग 2:30 बजे वसंत कुंज नॉर्थ थाने को रोड एक्सीडेंट की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने नेल्सन मंडेला मार्ग पर एंबियंस मॉल के सामने HP 11D 0060 नंबर की मर्सिडीज G63 कार को क्षतिग्रस्त पाया। वहीं, तीन लोग घायल हालत में पड़े थे। इनमें दो की उम्र 23 साल और एक की उम्र 35 साल बताई गई है। सभी एंबियंस मॉल के रेस्टोरेंट के कर्मचारी हैं।
तीनों घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उत्तराखंड के चमोली जिले के रहने वाले 23 वर्षीय रोहित को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो घायल अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।
कार चालक की पहचान और जांचपुलिस ने कार चालक की पहचान दिल्ली के करोल बाग निवासी 29 वर्षीय शिवम के रूप में की है। घटना के समय वह अपनी पत्नी और बड़े भाई के साथ गाड़ी चला रहा था। शुरुआती जांच में पता चला कि गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार एक खंभे से टकरा गई और वहीं ऑटो स्टैंड पर खड़े तीन पीड़ितों को टक्कर लगी।
बताया जा रहा है कि शिवम एक शादी समारोह से लौट रहा था। कार अभिषेक की है, जो शिवम का मित्र है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है।