
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के मौके पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक सराहनीय पहल की है। योग के इस विशेष अवसर को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने ऐलान किया है कि 21 जून, शनिवार को मेट्रो सेवाएं सामान्य समय से काफी पहले, सुबह 4 बजे से शुरू कर दी जाएंगी।
योग प्रेमियों के लिए राहत की खबरदिल्ली और आसपास के शहरों में आयोजित हो रहे योग आयोजनों में भाग लेने जा रहे हजारों लोगों को इस फैसले से बहुत राहत मिलेगी। क्योंकि अब वे बिना किसी परेशानी के मेट्रो पकड़कर समय पर अपने योग स्थल तक पहुंच सकेंगे।
हर 30 मिनट में मिलेगी मेट्रो सेवाडीएमआरसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे से ट्रेनों का संचालन प्रारंभिक स्टेशनों से शुरू हो जाएगा। इस दौरान मेट्रो हर 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी, जो कि सुबह के नियमित टाइमटेबल शुरू होने तक जारी रहेगा। यह कदम दिल्ली में हो रहे बड़े पैमाने के योग आयोजनों को सफल और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।
योग सिर्फ कसरत नहीं, अब है एक वैश्विक आंदोलनहर साल 21 जून को मनाए जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अब एक वैश्विक परंपरा बन चुका है। यह दिन न केवल भारत की सांस्कृतिक विरासत को दुनिया तक पहुंचाता है, बल्कि स्वास्थ्य और मानसिक शांति का संदेश भी देता है। दिल्ली मेट्रो की यह पहल इस दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।
देश में एक लाख से ज्यादा जगहों पर योग आयोजन की तैयारीइस बार के योग दिवस पर भारत में एक लाख से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होने हैं। कई राज्यों में साप्ताहिक योग अभ्यास पहले से ही शुरू हो चुके हैं। योग्य प्रशिक्षकों की देखरेख में लोग अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने के लिए आगे आ रहे हैं।
पूरी दुनिया में फैल रहा है भारत का योग संदेशदिल को सुकून देने वाली बात यह है कि आज योग दिवस सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि करीब 175 देश इसकी गरिमा में भागीदारी निभा रहे हैं। यह इस बात का संकेत है कि योग अब वैश्विक स्तर पर एक स्वीकार्य और प्रभावी जीवनशैली बन चुका है।