दिल्ली में हीलियम गैस से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला, चार्टर्ड अकाउंटेंट ने मास्क और टेप की मदद से रचा खौफनाक प्लान

श की राजधानी दिल्ली से आत्महत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अनोखे और कम सुने गए तरीके से खुद की जान ले ली। बताया जा रहा है कि यह राजधानी में हीलियम गैस के जरिए आत्महत्या का पहला मामला है। मृतक पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट था और उसका नाम धीरज कंसल था।

धीरज, जो हरियाणा के करनाल जिले का निवासी था, गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत था। 20 जुलाई से वह दिल्ली के बंगाली मार्केट क्षेत्र स्थित एक पेइंग गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था। 28 जुलाई को जब उसका चेकआउट समय बीत गया और कमरे से दुर्गंध आने लगी, तब गेस्ट हाउस स्टाफ ने पुलिस को सूचित किया।

कमरे में मिला शव, हीलियम सिलेंडर से जुड़ी थी मौत की साजिश

बाराखंभा पुलिस थाना की टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा जब तोड़ा गया, तो धीरज मृत अवस्था में बिस्तर पर मिला। उसके मुंह में हीलियम सिलेंडर की पाइप लगी थी और चेहरा प्लास्टिक और मास्क से इस तरह से ढका गया था कि टेप से गर्दन के पास उसे पूरी तरह सील किया गया था। पास ही सिलेंडर, मास्क और एक गैस मीटर भी बरामद हुआ।

पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है और साथ ही धीरज की फेसबुक पर एक पोस्ट भी, जिसमें उसने साफ तौर पर कहा है कि उसकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। नोट में यह भी लिखा गया है कि अगर किसी कारणवश उसकी फेसबुक पोस्ट हट जाए, तो यह नोट उसकी मानसिक स्थिति को समझाने के लिए है।

परिवारिक पृष्ठभूमि में अकेलापन और टूटा बचपन

जांच में सामने आया कि धीरज के पिता का देहांत साल 2003 में हो गया था। इसके बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। धीरज परिवार में अकेला था—न कोई भाई, न बहन। उसे गुरुग्राम में नौकरी दिलाने में उसके ताऊ ने मदद की थी। वर्तमान में वह महिपालपुर स्थित एक पीजी में रह रहा था।

ऑनलाइन मंगवाया हीलियम सिलेंडर, आत्महत्या की थी पूरी तैयारी

पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, यह खुदकुशी अचानक नहीं थी बल्कि धीरज ने इसकी पूरी योजना पहले से बना रखी थी। उसने हीलियम गैस का सिलेंडर एक ऑनलाइन पोर्टल से मंगवाया था और जानबूझकर इस गेस्ट हाउस में ठहरने का विकल्प चुना। फिलहाल, पुलिस उसके मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की गहराई से जांच कर रही है।

हीलियम गैस से खुदकुशी: एक असामान्य और चिंता बढ़ाने वाला तरीका

यह मामला इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि आमतौर पर हीलियम गैस का इस्तेमाल सजावटी गुब्बारे फुलाने के लिए किया जाता है। लेकिन इस घटना में इसे आत्महत्या के एक भयावह माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया गया है। यह न सिर्फ पुलिस बल्कि मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए भी गंभीर चिंता का विषय बन गया है।