आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की प्रमुख नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को एक और अहम भूमिका सौंपी है। पार्टी की ओर से शुक्रवार, 25 जुलाई को जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार, आतिशी को गोवा राज्य का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पार्टी ने जानकारी दी कि मौजूदा प्रभारी पंकज गुप्ता की तबीयत खराब होने के चलते वे फिलहाल इस जिम्मेदारी को निभाने में असमर्थ हैं। ऐसे में यह दायित्व अब आतिशी को सौंपा गया है। आप ने कहा, हम आतिशी को उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हैं और विश्वास रखते हैं कि वे गोवा में संगठन को और अधिक सशक्त करेंगी।
बता दें कि 21 मार्च को पंकज गुप्ता को गोवा प्रभारी नियुक्त किया गया था, जबकि उनके सहयोग के लिए अंकुश नारंग, आभास चंदेला और दीपक सिंगला को सह-प्रभारी बनाया गया था।
दिल्ली की सियासत में आतिशी का दबदबाइस समय आतिशी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रही हैं। वे जलजमाव, बुलडोजर कार्रवाई और केंद्रीय जांच एजेंसियों की दखल जैसे मुद्दों पर बीजेपी सरकार को लगातार घेर रही हैं। उनके तेवर तेज हैं और वे विपक्षी रणनीति का महत्वपूर्ण चेहरा बनकर उभरी हैं।
सितंबर 2024 में आतिशी को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली थी, जिस पर वे फरवरी 2025 तक बनी रहीं। इससे पहले भी वे केजरीवाल कैबिनेट में शिक्षा, महिला विकास और पर्यावरण जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।
चुनाव में दिखाया दम, विपक्ष की उम्मीद बनींदिल्ली विधानसभा चुनावों में कालकाजी सीट से आतिशी ने शानदार जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा जैसे दिग्गज नेताओं को हराया था। दिलचस्प बात यह रही कि जहां पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जैसे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज अपनी सीटें नहीं बचा पाए, वहीं आतिशी की जीत ने पार्टी को राहत दी।
इसी दमदार प्रदर्शन के बाद पार्टी ने उन्हें दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका दी, जिससे उनके राजनीतिक कद में और इज़ाफा हुआ।
गोवा में पार्टी का विस्तार, 2027 पर निगाहदिल्ली की हार के बाद आम आदमी पार्टी अब संगठन को नए सिरे से मजबूत करने की कोशिश में जुटी है। पार्टी का ध्यान अब दिल्ली, पंजाब, गुजरात और विशेष रूप से गोवा पर केंद्रित है। 2027 में गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी वहां खुद को एक मजबूत विकल्प के रूप में स्थापित करना चाहती है।
पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में AAP को गोवा में दो सीटें मिली थीं और उसे कुल 6.77% वोट शेयर हासिल हुआ था। वर्तमान में राज्य में बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल के रूप में सक्रिय है।
अब आतिशी के नेतृत्व में AAP गोवा में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है।