छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर ने आज इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य के भव्य और तकनीकी रूप से उन्नत नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित कई केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेता मौजूद रहे।
लोकतंत्र के नए युग की इमारत
नवा रायपुर के सेक्टर-19 में निर्मित यह विधानसभा भवन न केवल वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और लोकतांत्रिक भावना का प्रतीक भी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन जो छेड़ता है, उसे छोड़ते नहीं। उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें से चौथे स्थान पर पहुंच गई है।”
ओम बिरला ने कही भावुक बातेंकार्यक्रम की शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ‘जय जोहार’ के उद्घोष से हुई। उन्होंने कहा कि यह भवन केवल ईंट-पत्थर की संरचना नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा का विस्तार है। उनके अनुसार, “प्रधानमंत्री मोदी के हाथों इस भवन का लोकार्पण होना देश के लिए गौरव की बात है। यह भवन हमारी संसदीय परंपराओं को और मजबूत करेगा।”
273 करोड़ की लागत से तैयार, इको-फ्रेंडली डिजाइनकरीब 273 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह भवन 20.78 हेक्टेयर में फैला हुआ है। अगस्त 2020 में इसकी नींव रखी गई थी और अगस्त 2022 से निर्माण कार्य शुरू हुआ। तीन साल में पूर्ण हुए इस विशाल परिसर का डिजाइन पारंपरिक छत्तीसगढ़ी महलों से प्रेरित है। भवन में 13 आकर्षक गुंबद हैं जिन पर धान की बालियों की कलात्मक नक्काशी की गई है — जो राज्य की कृषि संस्कृति का प्रतीक है।
पीएम मोदी ने किया पौधारोपण और अटल प्रतिमा का अनावरण
लोकार्पण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी माता के नाम पर एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने ‘इको-फ्रेंडली’ विधानसभा भवन का औपचारिक उद्घाटन किया।
तीन ब्लॉकों में सजा आधुनिक विधानसभा परिसर
ब्लॉक A: सचिव, उप सचिव, समिति शाखा और विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों के लिए आरक्षित।
ब्लॉक B: इसमें विधानसभा कक्ष, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष के कक्ष, सेंट्रल हॉल और सदस्यों के लिए लाउंज शामिल हैं।
ब्लॉक C: इसमें विधायकों और मंत्रियों के कार्यालयों के साथ ही एक मिनी अस्पताल (एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद), बैंक, पोस्ट ऑफिस और रेलवे आरक्षण सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
भवन की प्रमुख विशेषताएं500 लोगों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम
संसद भवन जैसी सेंट्रल हॉल की संरचना
हाईटेक डिजिटल लाइब्रेरी और पेपरलेस वर्किंग सिस्टम
कला और संस्कृति को दर्शाने वाली आर्ट गैलरी और विधानसभा म्यूजियम
जल व ऊर्जा संरक्षण के लिए समग्र तकनीकी व्यवस्था