लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की तबीयत अचानक खराब, पेट दर्द के चलते मेडिवर्सल अस्पताल में हुआ इलाज

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और जनशक्ति जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव की सेहत बुधवार सुबह अचानक बिगड़ गई। पेट में तेज और लगातार दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत पटना के कंकड़बाग इलाके में स्थित मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया। वहां इमरजेंसी वार्ड में करीब ढाई घंटे तक उनका चिकित्सकीय परीक्षण और उपचार चला। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें दवाइयां दीं और खान-पान में सावधानी बरतने की सलाह के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, तेजप्रताप यादव सुबह लगभग 11 बजे खुद अस्पताल पहुंचे थे। पेट दर्द असहनीय होने के कारण उन्होंने बिना देर किए इलाज कराने का निर्णय लिया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों की एक टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया। वरिष्ठ चिकित्सक मराची रंजन ने उनका प्राथमिक परीक्षण किया, जबकि अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जरूरी जांच डॉक्टर पीयूष की देखरेख में की गई। जांच रिपोर्ट में किसी गंभीर बीमारी की पुष्टि नहीं हुई, जिसके बाद डॉक्टरों ने राहत की बात कही और उनकी हालत को फिलहाल स्थिर बताया।

यह भी बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव मंगलवार रात भी मेडिवर्सल अस्पताल आए थे, हालांकि उस समय वे स्वयं मरीज नहीं थे बल्कि किसी परिचित का हालचाल जानने पहुंचे थे। लेकिन बुधवार को स्थिति अलग रही और उन्हें खुद इलाज कराना पड़ा। अस्पताल से बाहर निकलते वक्त वे ऊनी चादर ओढ़े और गले में मोटा मफलर डाले नजर आए, जिससे साफ था कि तबीयत अभी पूरी तरह संभली नहीं है।

डॉक्टरों ने उन्हें कुछ जरूरी दवाइयों के साथ-साथ खान-पान और दिनचर्या को लेकर सख्त परहेज की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन आराम करना और लापरवाही से बचना बेहद जरूरी है। पूरी जांच और उपचार प्रक्रिया में लगभग दो से ढाई घंटे का समय लगा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

अस्पताल से बाहर आने के बाद तेजप्रताप यादव ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत भी की। उन्होंने बताया कि अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है और वे डॉक्टरों की सभी सलाहों का पालन करेंगे। इस दौरान उन्होंने आगामी वर्ष 2026 को लेकर भी अपनी बात रखी। तेजप्रताप यादव ने कहा कि नया साल सबके लिए सुखद और सकारात्मक रहेगा। उन्होंने अपने परिवार, समर्थकों और बिहार की जनता को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।

तेजप्रताप यादव की तबीयत खराब होने की खबर फैलते ही उनके समर्थकों और शुभचिंतकों में चिंता का माहौल बन गया था। हालांकि डॉक्टरों की ओर से स्थिति सामान्य बताए जाने के बाद सभी ने राहत महसूस की है। फिलहाल वे घर पर रहकर आराम करेंगे और चिकित्सकीय सलाह के अनुसार आगे की देखभाल और उपचार जारी रखेंगे।