बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट तेज होते ही राजनीतिक गतिविधियां भी रफ्तार पकड़ने लगी हैं। दिल्ली में होने वाली बीजेपी की अहम बैठक से पहले पटना में आरजेडी ने भी बड़ी तैयारी दिखाई है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को अचानक अपने विधायकों की बैठक बुलाकर सभी का ध्यान खींच लिया।
दोपहर 2 बजे होगी मीटिंग
सूत्रों के अनुसार, यह बैठक दोपहर 2 बजे तेजस्वी यादव के आवास 1, पोलो रोड पर होगी। इसकी अध्यक्षता खुद तेजस्वी यादव करेंगे और इसमें आरजेडी के तमाम विधायक मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी और कुछ बड़े फैसले भी सामने आ सकते हैं। चुनावी माहौल को देखते हुए यह बैठक खास अहमियत रखती है। सीटों के बंटवारे पर भी विचार संभव है। सीट शेयरिंग पर मंथन
जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। आरजेडी की यह बैठक इस विषय पर रणनीति तय करने में अहम साबित हो सकती है। विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा वक्त शेष नहीं है और माना जा रहा है कि सितंबर में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। ऐसे में महागठबंधन के भीतर सीटों का समीकरण जल्द तय करना जरूरी है। कांग्रेस इस बार पहले से मजबूत स्थिति में है, इसलिए आरजेडी को इस पहलू पर भी विचार करना होगा।
चुनावी तैयारियों का जायजा
बैठक का एक और मकसद है—पार्टी विधायकों से उनके क्षेत्रों का फीडबैक लेना। यह जानना कि जनता का रुझान किस ओर है और मौजूदा विधायक अपनी-अपनी सीटों पर कितने सक्रिय और मजबूत हैं। पार्टी नेतृत्व सभी विधायकों का प्रोफाइल भी तैयार कर रहा है ताकि यह तय किया जा सके कि किस सीट पर मौजूदा चेहरा बरकरार रखा जाए और कहां बदलाव की जरूरत है। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि कौन उम्मीदवार अपने क्षेत्र में जीत दिलाने की क्षमता रखता है।