‘लालटेन युग में फंसे लोग बिहार में नहीं जगा सकते विकास की रौशनी’, पीएम मोदी का मुजफ्फरपुर से RJD पर तीखा वार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (30 अक्टूबर) को मुजफ्फरपुर की जनसभा में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार को लालटेन युग में छोड़ गए, वे राज्य को बिजली और विकास की रोशनी नहीं दे सकते। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन काल में बिहार जंगलराज की गिरफ्त में था, जहां अपहरण और अपराध चरम पर थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, “बिहार का गौरव बढ़ाना, यहां की मधुर बोली और समृद्ध संस्कृति को देश-दुनिया तक पहुंचाना ही भाजपा और एनडीए का लक्ष्य है। जब भारत विश्व का ज्ञान और समृद्धि केंद्र था, तब बिहार उसकी आत्मा हुआ करता था। इसलिए जब हम ‘विकसित भारत’ की बात करते हैं, तो उसमें ‘विकसित बिहार’ सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।”

RJD और कांग्रेस पर सीधा हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग, निवेश और स्थिर माहौल की जरूरत है, लेकिन जिनके इतिहास में जमीन कब्जाने और भ्रष्टाचार के किस्से दर्ज हैं, वे उद्योगों को जमीन कैसे देंगे? उन्होंने तीखे शब्दों में कहा, “जो लोग बिहार को लालटेन युग में छोड़ गए, वे बिजली देंगे क्या? जिन्होंने रेल को बर्बाद कर दिया, वे कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? जिन्होंने घोटालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए, वे कानून का राज स्थापित करेंगे क्या?”

2001 के अपहरणकांड की याद दिलाई

पीएम मोदी ने अपने भाषण में 2001 के चर्चित गोलू अपहरण कांड का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौर में अपराधी खुलेआम बच्चों का अपहरण करते थे और कानून नाम की चीज केवल कागजों में थी। उन्होंने कहा, “मुजफ्फरपुर के लोग उस दर्दनाक घटना को कभी नहीं भूल सकते, जब एक मासूम बच्चे को फिरौती के लिए उठा लिया गया था और पैसे न मिलने पर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। यही था वह जंगलराज, जहां डर का साया हर घर में था।”

‘कट्टा और करप्शन’ पर तंज

प्रधानमंत्री ने कहा, “जहां कट्टा चलता है, वहां कानून नहीं चलता। जहां कांग्रेस और RJD जैसी पार्टियां हों, वहां समाज में सौहार्द नहीं, केवल कटुता और अराजकता फैलती है। भ्रष्टाचार के माहौल में गरीब का अधिकार छिन जाता है और विकास का रास्ता बंद हो जाता है। कुछ ही परिवार फलते-फूलते हैं, बाकी जनता बदहाली में जीती है।”

मोदी ने जनता से अपील की कि वे बिहार को फिर कभी उस अंधेरे युग में लौटने न दें, जहां अपराध, भ्रष्टाचार और परिवारवाद ने राज्य के भविष्य को बंधक बना रखा था। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को विकास की दिशा में आगे बढ़ाया है, और अब यही रफ्तार ‘विकसित बिहार’ के निर्माण की कुंजी बनेगी।