बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य पर बड़ी कार्रवाई की है। मसौढ़ी इलाके में हुई इस घटना में गैंग का बिहार प्रभारी परमानंद यादव पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, परमानंद यादव के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस एनकाउंटर में घायल आरोपी पर तीन दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एनकाउंटर का पूरा मामलाबुधवार की देर रात पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात अपराधी परमानंद यादव पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया। घटना के दौरान परमानंद यादव ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चलाने की भी कोशिश की। जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की, जिसमें गोली उसके पैर में लगी। जख्मी हालत में उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जबकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
पटना में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना में था आरोपी
सूत्रों के अनुसार, परमानंद यादव मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एनएच 22, लाला बीघा गांव के पास अपनी बाइक पल्सर से किसी साथी से मिलने जा रहा था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वह राजधानी पटना में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। पुलिस ने उसे घेर लिया, और भागने के क्रम में आरोपी द्वारा फायरिंग की गई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया।
36 से अधिक आपराधिक मामले दर्जपुलिस सूत्रों ने बताया कि परमानंद यादव मूल रूप से लातेहार जिले के चटेर, चंदवा गांव के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ पटना सहित बिहार और झारखंड के अलग-अलग जिलों में 36 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में हत्या, लूट, चोरी और अवैध गतिविधियों जैसी गंभीर घटनाएं शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में विशेष जांच टीम का गठन कर आरोपी और उसके साथियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।