पटना में बवाल: बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर भिड़ंत, लाठी-डंडे चले, वीडियो वायरल

पटना की सियासी जमीन पर शुक्रवार (29 अगस्त 2025) को माहौल अचानक गरमा गया। राजधानी में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया। कांग्रेस दफ्तर के बाहर शुरू हुआ यह विवाद कुछ ही देर में लाठी-डंडों और पत्थरों की बरसात में तब्दील हो गया। हाथ में जो भी चीज़ आई, कार्यकर्ता उसी का इस्तेमाल हमले के लिए करने लगे।

पीएम मोदी पर टिप्पणी बनी विवाद की वजह

दरअसल, विवाद की जड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्द हैं। इस बयान के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं में गुस्सा उबाल मार रहा था। इसी विरोध को दर्ज कराने के लिए सैकड़ों बीजेपी समर्थक पटना स्थित सदाकत आश्रम (कांग्रेस मुख्यालय) के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था – “मां का अपमान, कांग्रेस की पहचान”, “मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार”।

कांग्रेस दफ्तर में घुसने की कोशिश, फिर हुआ बवाल

प्रदर्शन के दौरान जब कुछ बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस दफ्तर में प्रवेश करने लगे, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें खदेड़ दिया। इसके बाद दोनों गुटों में कहासुनी और फिर हाथापाई शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि लाठी-डंडे चलने लगे और ईंट-पत्थर तक उड़ने लगे। अफरा-तफरी के बीच कई कार्यकर्ता घायल हो गए।

पुलिस की कोशिशें और बिगड़ता माहौल

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन भीड़ इतनी उग्र हो चुकी थी कि किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। झड़प लगातार बढ़ती रही और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया। हालात बिगड़ते देख लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी को मौके पर पहुंचना पड़ा। तब जाकर किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया।

बीजेपी का मार्च और नेताओं की मौजूदगी

बताया जा रहा है कि इससे पहले बीजेपी ने कुर्जी अस्पताल से कांग्रेस कार्यालय तक एक विरोध मार्च निकाला था। इस मार्च में पार्टी के बड़े नेता और मंत्री संजय सरावगी व नितिन नवीन भी शामिल रहे। मार्च के दौरान भी माहौल तनावपूर्ण बना रहा, लेकिन सदाकत आश्रम पहुंचने पर स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो गई।

दोनों दलों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप


इस घटना के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले पथराव किया, जबकि कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी समर्थक जबरन उनके दफ्तर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।