बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी और वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की है। इस अभियान को समर्थन देने पहुंचे राजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होने देंगे और इसके लिए चाहे कितनी भी कुर्बानियां क्यों न देनी पड़ें, पीछे नहीं हटेंगे।
लालू यादव ने कहा, “लोकतंत्र हमारी पहचान है। हमने इसकी रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी करते रहेंगे। देश की मौजूदा हालत आपातकाल से भी ज्यादा भयावह है। राहुल गांधी हमारे साथ हैं, यह लोकतंत्र की लड़ाई में बेहद अहम है।”
तेजस्वी का आरोप: बीजेपी कर रही है संविधान से खिलवाड़वोटर अधिकार यात्रा के मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी भाजपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसकी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है। उनका दावा था कि बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम जानबूझकर सूची से हटाए जा रहे हैं ताकि जनता के अधिकार छीने जा सकें।
तेजस्वी ने कहा, “यह लड़ाई सिर्फ वोट की नहीं, बल्कि लोकतंत्र और अस्तित्व की है। बिहार लोकतंत्र की धरती है और यहां भाजपा उसकी जड़ें कमजोर करने की साज़िश कर रही है। लेकिन हम ऐसा कभी होने नहीं देंगे। हमें भरोसा है कि जनता और सुप्रीम कोर्ट न्याय करेंगे।”
यात्रा का उद्देश्य – हर नागरिक तक अधिकार पहुँचानातेजस्वी यादव ने आगे कहा कि विपक्ष जनता को केवल उनके मताधिकार से ही नहीं, बल्कि उनकी पहचान से भी वंचित करना चाहता है। उन्होंने कहा कि संविधान ने हर भारतीय को वोट देने का अधिकार दिया है और इस अधिकार की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा, “यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र बचाने का आंदोलन है। हर बिहारी को मतदान का अधिकार मिलना चाहिए और इसी मकसद से यह यात्रा शुरू की गई है।”
16 दिन में 1300 किलोमीटर की यात्रावोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त से शुरू होकर 1 सितंबर तक चलेगी। रविवार को इसकी शुरुआत रोहतास जिले के सासाराम से होगी। राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के नेता 16 दिनों में करीब 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और 20 से अधिक जिलों की जनता से मुलाकात करेंगे।
यात्रा का समापन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा के साथ होगा। इस सभा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।