सरकार बनी तो बिहार को स्कॉटलैंड बना देंगे, तेजस्वी का बड़ा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर जनता की उम्मीदों को नई ऊंचाई दी है। उन्होंने बड़े आत्मविश्वास से कहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी यादव ही होंगे। यह बात इंडिया गठबंधन में पूरी सहमति से तय हो चुकी है। तेजस्वी ने कहा, बिहार में बदलाव की बयार बह रही है और हमारी सरकार बनना तय है। उन्होंने यह वादा भी किया कि अगर आरजेडी की सरकार बनी तो वह बिहार को स्कॉटलैंड जैसी तरक्की की राह पर ले जाएंगे।

तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सब 'चिंटू' जैसे हैं, जो सिर्फ नमाजवाद और मौलाना स्क्रिप्ट की बातें करके लोगों को गुमराह करते हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि बिहार में अब जाति और धर्म की राजनीति नहीं चलने दी जाएगी, बल्कि अब जनता की बुनियादी समस्याओं पर काम होगा।

भावनात्मक लहजे में तेजस्वी ने कहा कि जनता के सपनों का बिहार बनाएंगे, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर सबसे पहले ध्यान होगा। तेजस्वी यादव ने सुधांशु त्रिवेदी को लेकर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अपनी दम पर नेता नहीं बने हैं।

भाई तेजप्रताप यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी ने ईमानदारी से जवाब दिया कि तेजप्रताप ने जो किया, वह उन्हें पसंद नहीं आया। यह दिखाता है कि वे निजी संबंधों से ऊपर उठकर जनता की जिम्मेदारी को प्राथमिकता दे रहे हैं।

बहुमत मिला तो मुख्यमंत्री आरजेडी से होगा

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भी तेजस्वी के पक्ष में बयान देते हुए कहा कि अगर महागठबंधन को बहुमत मिला तो मुख्यमंत्री आरजेडी से ही होगा। कन्हैया ने स्पष्ट किया कि जिस पार्टी के पास ज्यादा विधायक होंगे, मुख्यमंत्री भी उसी का होगा। चूंकि आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है।

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी

चुनाव से पहले ही तेजस्वी यादव ने रविवार को दावा किया कि एनडीए की सरकार अब जाने वाली है और महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने भावनात्मक अंदाज में कहा कि वक्फ अधिनियम को सत्ता में आने पर कूड़ेदान में फेंक देंगे, क्योंकि यह गरीबों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है।

लालू प्रसाद यादव ने भी दे दी है हरी झंडी

तेजस्वी ने आगे कहा कि उनके पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी यह साफ कर दिया है कि पार्टी वक्फ कानून का विरोध करेगी। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा, भाइयों, इस बार याद रखिए – बिहार में नई सरकार गरीबों की दोस्त होगी और अन्याय का अंत करेगी।

कोई ये ना समझे कि देश उसके पिता की प्रॉपर्टी है

केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह देश सभी धर्मों, जातियों और वर्गों के बलिदान से आजाद हुआ है। किसी को यह हक नहीं है कि वह देश को अपने बाप की जागीर समझे। मतदाता सूची की समीक्षा को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हम किसी को भी लोगों के वोटिंग अधिकार से वंचित नहीं होने देंगे। यह लोकतंत्र का अपमान है।