Bihar Politics: ललन पासवान ने BJP छोड़ी, RJD में की शामिल; बोले – दलित विरोधी है भाजपा

पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन पासवान ने अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। ललन पासवान ने पटना में राबड़ी देवी के आवास पर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के हाथों RJD की सदस्यता ली। उनके पीरपैंती पहुंचते ही राजद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

भाजपा पर लगाया दलित विरोध का आरोप

ललन पासवान ने कहा कि भाजपा एक मुखर दलित विरोधी पार्टी है, जिसमें सामंती विचारधारा का वर्चस्व है। उनका कहना है कि दलित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग लगातार दमन का शिकार होता रहा है। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने हमेशा इन वर्गों की आवाज को मजबूती दी है।

ललन ने कहा, “दलित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग का वास्तविक विकास तेजस्वी यादव ही कर सकते हैं। भाजपा सिर्फ हिंदू-मुस्लिम को बांटकर वोट बैंक तैयार करने का काम करती है। मुझे भाजपा के बड़े नेताओं ने साफ कह दिया था कि अगर दलित समाज की बात करोगे तो सड़क पर आ जाओगे।”

भाजपा से नाराजगी और RJD में शामिल होने का फैसला

विधायक ने आगे कहा कि भाजपा में गरीब और दलित विरोधी नीति अपनाई जाती है। उन्होंने बताया कि तीन साल से उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की विचारधारा से सहमति रखते हुए RJD में शामिल होने का मन बना रखा था।

ललन पासवान ने दावा किया कि भागलपुर जिले की सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत निश्चित है। उनका कहना है कि भाजपा को दलित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा विरोधी नीतियों के लिए सबक सिखाना होगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि 14 फरवरी को तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।