बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर चीनी मिल मैदान में आयोजित विशाल जनसभा से विपक्ष पर तीखा हमला बोला। मंच से उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी दोनों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, “एक युवराज देश के सबसे भ्रष्ट परिवार से है, तो दूसरा बिहार के सबसे करप्ट परिवार का वारिस है। ये दोनों अब मिलकर झूठ और भ्रम फैलाने की नई दुकान खोल बैठे हैं। हर मंच से मुझे गालियां दे रहे हैं, लेकिन बिहार के समझदार लोग इनके बहकावे में नहीं आने वाले।”
“जमानत पर घूमने वाले लोगों से सम्मान की उम्मीद बेकार”प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “दोनों युवराज हजारों करोड़ के घोटालों में आरोपी हैं और जमानत पर बाहर हैं। जो खुद जमानत पर हों, उनसे ईमानदारी या सम्मान की उम्मीद कैसे की जा सकती है? इनकी राजनीति का आधार केवल परिवार और फायदे का सौदा है।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि “नामदारों को तब तक चैन नहीं पड़ता, जब तक वे किसी कामदार को नीचा न दिखा दें। इनके लिए पिछड़े और दलित समाज को गालियां देना जैसे रोज़ की आदत बन गई है।”
मोदी ने कहा कि “एक चाय बेचने वाला आज देश का प्रधानमंत्री बन गया, यही बात उन्हें सालती है। उन्हें यह मंज़ूर नहीं कि कोई साधारण परिवार का बेटा देश चला सकता है।”
“आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन तेल-पानी जैसा — साथ दिखते हैं, पर कभी मिलते नहीं”प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस का रिश्ता केवल चुनावी समझौते तक सीमित है। “ये गठबंधन नहीं, स्वार्थों का सौदा है। मंच पर मुस्कुराते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर एक-दूसरे को खत्म करने की साजिश में जुटे हैं। दोनों का मकसद सिर्फ सत्ता पर कब्जा कर बिहार को फिर से लूटना है।”
उन्होंने कहा कि “जिनके राज में अपराध, फिरौती और भय का साम्राज्य था, वे आज सुशासन की बातें करते हैं। बिहार के लोग बहुत कुछ झेल चुके हैं, अब वे पीछे लौटना नहीं चाहते।”
“लालू यादव और कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया”मोदी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “जिन बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को पूरा देश नमन करता है, उन्हें ये लोग अपने पैरों के पास रखते हैं। यही है इनकी मानसिकता। जिनके शासन में दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार हुआ, वे अब उनके हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं।”
“बिहार में एनडीए की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी”प्रधानमंत्री ने दावा किया कि इस बार बिहार के मतदाता आरजेडी और कांग्रेस को करारा सबक सिखाने वाले हैं। “बिहार इस बार इतिहास रचेगा — एनडीए को अब तक की सबसे बड़ी जीत और महागठबंधन को सबसे बड़ी हार मिलने जा रही है। जनता जान चुकी है कि उनके झूठे वादों का कोई अर्थ नहीं।”
उन्होंने कहा कि विपक्ष के घोषणा पत्र को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा। “इतना झूठ लिखा गया है कि उनके समर्थक भी मजाक बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर बिहार के युवा इनकी पोल खोल रहे हैं,” मोदी ने कहा।
“6 नवंबर को जनता देगी जवाब”प्रधानमंत्री ने कहा कि 6 नवंबर को बिहार की जनता वोट की ताकत से तय करेगी कि राज्य विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा या फिर पुराने जंगलराज की ओर लौटेगा। “मैं बिहार के लोगों से सिर्फ एक ही आशीर्वाद मांगता हूं — बिहार के विकास की गति को रुकने न दें। जिनके हाथों में सिर्फ भ्रष्टाचार की कलम है, उन्हें सत्ता से दूर रखें,” उन्होंने कहा।