आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे में नया खुलासा हुआ है। इस भीषण अग्निकांड में 20 लोगों की जान गई थी। पुलिस ने अब उस बाइक सवार शिवशंकर के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसकी बाइक से टकराने के बाद यह हादसा हुआ था। एफआईआर के मुताबिक, हादसे से कुछ ही देर पहले शिवशंकर ने अपने दोस्त एरिस्वामी के साथ शराब पी थी और नशे की हालत में बाइक चला रहा था।
शिकायतकर्ता एरिस्वामी, जो हादसे के वक्त बाइक पर पीछे बैठा था, ने बताया कि दोनों ने शराब पीने के बाद यात्रा शुरू की थी। बाइक पर नियंत्रण खो देने के कारण शिवशंकर ने सड़क डिवाइडर से टक्कर मारी, जिससे बाइक गिर पड़ी। मौके पर ही शिवशंकर की मौत हो गई, जबकि एरिस्वामी घायल हो गया।
हादसे से कुछ समय पहले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें शिवशंकर को लापरवाही से बाइक चलाते देखा गया। वीडियो में वह रात करीब 2:23 बजे एक पेट्रोल पंप पर बाइक रोकता नजर आता है। उसका साथी पीछे से उतरकर इधर-उधर देखता है और दोनों कुछ देर तक पंप कर्मचारियों को बुलाते हैं। कुछ सेकंड बाद शिवशंकर बाइक को घुमाकर अस्थिर रूप से वहां से निकल जाता है।
एरिस्वामी के अनुसार, बाइक के गिरने के बाद एक अन्य वाहन ने उसे टक्कर मारी, जिससे बाइक सड़क के बीचोंबीच जा गिरी। उसी दौरान एक प्राइवेट ट्रैवल बस उस बाइक से टकरा गई और जबरदस्त विस्फोट हुआ। कुछ ही सेकंड में बस में आग लग गई, जिसमें 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
उलिंदकोंडा पुलिस ने मृतक शिवशंकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 281, 125(A) और 106(1) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, मामला लापरवाही और नशे में गाड़ी चलाने का है।
इस बीच, आंध्र प्रदेश पुलिस ने बताया कि बस में मौजूद दो 12 केवी बैटरियों के फटने से आग तेजी से फैली। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि बस में बड़ी मात्रा में स्मार्टफोन का स्टॉक रखा हुआ था, जिससे आग की लपटें और बढ़ गईं तथा यह हादसा और भी भयावह बन गया।