एक वक्त था जब दुनिया में पाकिस्तान क्रिकेट के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का डंका बजता था। पूरी दुनिया में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से ख्यात रहे इस गेंदबाज ने कल मुम्बई में भारतीय टीम की विजय के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे खुलकर भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा है कि भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को अब अपने तेज गेंदबाजी अटैक को सेलेब्रेट करना चाहिए।
इस वीडियो में वह कह रहे हैं, 'टीम इंडिया अब निर्दयी हो चुकी है। यहां से उसे नहीं रोका जा सकता। मैं चाहता हूं कि अब भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को अपने तेज गेंदबाजों को सेलेब्रेट करना चाहिए। आज वानखेड़े में इंडियन पेसर्स की हर गेंद पर शोर हो रहा था और हर हिंदुस्तानी बहुत खुश था। मैं भी खुश था खासकर शमी के लिए क्योंकि उनका रिदम वापस आ चुका है। वह महज तीन मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं। सिराज खुलकर भाग रहे हैं। फिर बुमराह तो बहुत ज्यादा घातक हैं।'
अख्तर आगे कहते हुए नजर आते हैं, 'शमी और सिराज को जो कंफर्ट मिला है वो बुमराह से ही मिला है। उसने इन दोनों गेंदबाजों को पुश किया है। बुमराह वाकई घातक है, उसका स्किल सेट गजब है। वह बैटिंग विकेट पर भी बल्लेबाजों को हिलने तक नहीं देता है।'
भारतीय तिकड़ी ने श्रीलंका पर बरपाया कहरवर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार को भारत-श्रीलंका मैच के दौरान भारतीय फास्ट बॉलिंग तिकड़ी ने कहर बरपा दिया था। मैच की पहली ही गेंद पर बुमराह ने श्रीलंकाई ओपनर को पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने बैक टू बैक तीन विकेट झटक कर श्रीलंका की हार तय कर दी थी। आखिर में मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाते हुए लंकाई पारी को महज 55 रन पर समेट दिया। भारतीय टीम ने यहां 302 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने केवल इसी मैच में ही नहीं बल्कि विश्व कप 2023 के सभी मुकाबलों में काबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन किया है। बुमराह-सिराज-शमी की यह तिकड़ी विश्व कप का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण नजर आ रहा है।