इंटरनेशनल क्रिकेट में 8वीं बार नाइनटीज का शिकार हुए विराट कोहली, 5 साल बाद आया ऐसा मौका

एक दिवसीय विश्व कप 2023 में रविवार को खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैण्ड मैच में भारत ने जीत दर्ज करते हुए दो दशक से चले आ रहे जीत के सूखे को समाप्त किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने आखिरी बार 2003 के विश्व कप में जीत दर्ज की थी। रविवार को खेले गये मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत मिली। भारत को जीत दिलाने में टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अहम भूमिका थी जो 95 रन पर आउट हो गए थे। इस मैच में किंग कोहली शतक के हकदार थे और शायद वह इसे पूरा भी कर लेते, लेकिन आखिरी समय पर वह कैच आउट हो गए।

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 8वीं बार नाइनटीज पर आउट हुए। कीवी टीम के खिलाफ खेली इस पारी के दम पर विराट कोहली आईसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में 3000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने साथ ही वह वर्ल्ड कप के एक सीजन में सफल रन चेज में चार अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

कीवी टीम के खिलाफ विराट कोहली 95 रन बनाकर आउट हो गए और इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 8वां मौका था जब वह नाइनटीज पर आउट हुए। कोहली बांग्लादेश के खिलाफ एक बार, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो बार, साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बार और कीवी टीम के खिलाफ अब तक एक बार नाइनटीज पर आउट हो चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली 5 साल के बाद नर्वस नाइनटीज का शिकार बने। न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली पहली बार नर्वस नाइनटीज पर आउट हुए। कोहली अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 बार नाइनटीज पर नहीं आउट होते तो उनके शतकों की संख्या 78 नहीं बल्कि अभी 86 होती।

इंटरनेशनल मैच में 8 बार कोहली हुए नाइनटीज पर आउट

91 रन बनाम बांग्लादेश (2010)

94 रन बनाम वेस्टइंडीज (2011)

99 रन बनाम वेस्टइंडीज (2013)

96 रन बनाम साउथ अफ्रीका (2013)

91 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2016)

92 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2017)

97 रन बनाम इंग्लैंड (2018)

95 रन बनाम न्यूजीलैंड (2023)

वनडे में छठी बार कोहली हुए नर्वस नाइनटीज पर आउट

वनडे प्रारूप में ऐसा छठी बार हुआ जब कोहली नर्वस नाइनटीज पर आउट हुए। भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा बार नाइनटीज पर आउट होने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे और उनके साथ ऐसा 17 बार हुआ था। वहीं कोहली के अलावा भारत की तरफ से वनडे में नाइनटीज पर छह बार सौरव गांगुली और शिखर धवन भी आउट हुए थे। विराट कोहली ने अब गांगुली और धवन की बराबरी कर ली तो वहीं वीरेंद्र सहवाग वनडे में 5 बार नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए थे।

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार नाइनटीज पर आउट होने वाले बल्लेबाज

17 – सचिन तेंदुलकर

6 – विराट कोहली

6 – सौरव गांगुली

6 – शिखर धवन

5 – वीरेंद्र सहवाग