World Cup 2023: चौथे नंबर पर खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने तोड़ा यह रिकॉर्ड, अब लौटे लय में

टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक बार तो कप्तान रोहित शर्मा को सोच में डाल दिया था, जब विश्व कप के शुरूआती मैचों में श्रेयस अय्यर लगातार असफल हो रहे थे। कहा तो यह भी जा रहा था कि जैसे ही हार्दिक पण्डया की टीम में वापसी होगी, श्रेयस टीम से बाहर हो जाएंगे, लेकिन श्रेयस अय्यर ने अपनी असफलता पर रोक लगायी और चौथे नम्बर पर खेलते हुए स्वयं को सफल साबित कर दिया। इसका सबूत उन्होंने एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिया जहाँ उन्होंने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल मानी जा रही पिच पर विरोट कोहली के साथ 134 रन की साझेदारी करते हुए स्वयं के खाते में 77 रन जोड़ने में सफलता प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके लगाए।

इस विश्व कप में यह उनका तीसरा अर्धशतक था और उन्होंने इस तीन अर्धशतक के दम पर युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं नंबर 4 पर उन्होंने इस वर्ल्ड कप में इतने रन बना लिए हैं कि उन्होंने सचिन का 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

श्रेयस ने तोड़ा सचिन, अजय जडेजा और युवराज सिंह का रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वर्ल्ड कप के लीग मैच में 77 रन बनाए और यह उनका इस वर्ल्ड कप में तीसरा अर्धशतक था। इन तीन अर्धशतक के बाद श्रेयस अय्यर ने सचिन, अजय जडेजा और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत की तरफ से वर्ल्ड कप के एक सीजन में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस ने सबसे ज्यादा 3 अर्धशतक लगाने का कमाल किया जबकि इससे पहले सचिन, अजय और युवराज ने दो-दो अर्द्ध शतक लगाए थे।

भारत के नंबर 4 बल्लेबाजों द्वारा विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक 50+ स्कोर

3 – श्रेयस अय्यर (2023)

2 – सचिन तेंदुलकर (1992)

2 – अजय जडेजा (1999)

2 – युवराज सिंह (2011)

श्रेयस ने तोड़ा सचिन का 31 साल पुराना रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 8 मैचों में 293 रन बनाए हैं और वह भारत की तरफ से अब वर्ल्ड कप के एक सीजन में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 1992 में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए 229 रन बनाए थे।

भारत के नंबर 4 बल्लेबाजों द्वारा वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन


293 रन – श्रेयस अय्यर (2023)

229 रन – सचिन तेंदुलकर (1992)

208 रन – अजिंक्य रहाणे (2015)

202 रन – विराट कोहली (2011)