विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की दृष्टि से अहम मुकाबले में आज न्यूजीलैंड से इस विश्व कप का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रन का लक्ष्य दिया है। इससे पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के मध्य खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को जीत के लिए 428 रन का लक्ष्य दिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी यह रणनीति उनके बिल्कुल खिलाफ रही और न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। वनडे में न्यूजीलैंड का यह पाकिस्तान के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी साबित हुआ।
कीवी टीम ने रचिन रविंद्र की शतकीय पारी और कप्तान केन विलियमसन की 95 रन की इनिंग के दम पर रन के इस आंकड़े को छूआ। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने बेअसर रहे हालांकि उन्होंने 6 विकेट जरूर लिए, लेकिन इसका कोई फायदा तो इस टीम को नहीं हुआ। वहीं इस टीम के तेज गेंदबाज हारिस राउफ विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले बॉलर भी बन गए।
हारिस राउफ के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्डन्यूजीलैंड के खिलाफ हारिस राउफ ने 10 ओवर में 85 रन देकर एक विकेट लिया और अब वह विश्व कप एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने 8 साल पहले जिम्बाब्वे के गेंदबाज तिनशे पन्यांगारा द्वारा बनाए गए शर्मनाक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। तिनशे ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप में कुल 15 छक्के खाए थे, लेकिन हारिस राउफ ने इस सीजन में अब तक कुल 16 छक्के खाए और उनसे आगे निकल गए।
विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले बल्लेबाज16 – हारिस रऊफ (2023)
15 – टी पन्यांगारा (2015)
14 – राशिद खान (2019)
14 – युजवेंद्र चहल (2019)
13 – जेसन होल्डर (2015)
शाहीन अफरीदी ने भी तोड़ा रिकॉर्डइस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा और टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 90 रन लुटाए। शाहीन इस विश्व कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने और इस मैच में ही उन्होंने हारिस राउफ के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 10 ओवर में 85 रन दिए। इसके अलावा इस मैच में हसन अली ने 10 ओवर में 82 रन, इफ्तिखार अहमद ने 8 ओवर में 55 रन, वसीम जूनियर ने 10 ओवर में 60 रन जबकि आगा सलमान ने 10 ओवर में 21 रन दिए। वहीं वनडे की 24 पारियों के बाद शाहीन अफरीदी ने किसी मैच में बिना विकेट लिए अपने स्पैल को खत्म किया।
विश्व कप की एक पारी में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन0/90 – शाहीन अफरीदी बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2023
1/85 – हारिस राउफ बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2023
1/84 – हसन अली बनाम भारत, मैनचेस्टर, 2019
3/83 – हारिस राउफ बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2023
वनडे में पाकिस्तान के विरुद्ध सर्वोच्च टीम स्कोर
444/3 – इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2016
401/6 – न्यूज़ीलैंड, बेंगलुरु, 2023
392/6 – दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2007
373/3 – इंग्लैंड, साउथैम्प्टन, 2019