विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वे न सिर्फ कप्तान के तौर पर अपितु बल्लेबाज और फील्डर के तौर पर भी अपने साथियों पर गहरा प्रभाव छोड़ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने तेज गति से 40 रन बनाते हुए भारत को अच्छी शुरूआत दी, जिसका बाद के बल्लेबाजों को लाभ मिला।
विश्व कप 2023 में भारत को अपना अगला मैच नीदरलैंड के साथ खेलना है, जहाँ बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा दो रिकॉर्ड ध्वस्त करने में सफल हो सकते हैं। रोहित शर्मा अगले लीग मैच में जैसे ही एक रन बना लेंगे वह विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे साथ ही साथ वह जैसे ही एक छक्का लगाएंगे इयोन मोर्गन और एबी डिविलियर्स के भी इस बड़ा रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
एक रन बनाकर रोहित तोड़ेंगे कोहली का यह रिकॉर्डभारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान रोहित शर्मा अभी वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। अब नीदरलैंड के खिलाफ लीग मैच में वह जैसे ही 2 रन बना लेंगे विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे और वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत की तरफ से बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं अगर उन्होंने 24 रन बना लिए तो वह सौरव गांगुली का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे और वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे।
एक विश्वकप सीरीज में भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन465 रन – सौरव गांगुली (2003)
443 रन – विराट कोहली (2019)
442 रन – रोहित शर्मा (2023)
एक छक्का लगाते ही टूटेगा इयोन मोर्गन और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्डरोहित शर्मा जैसे ही इस वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक छक्का लगाएंगे वह वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे। फिलहाल वह 22 छक्के लगाकर इयोन मोर्गन की बराबरी पर आ गए हैं जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 22 छक्के लगाए थे।
एक कप्तान के रूप में विश्व कप टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के22 – रोहित शर्मा (2023)
22 – इयोन मोर्गन (2019)
21 – एबी डिविलियर्स (2015)
18 – एरोन फिंच (2019)
17 – ब्रैंडन मैकुलम (2015)