World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने हर बार लगाया शतक, इस बार भी यही उम्मीद, 2 और खिलाड़ियों ने किया है यह कारनामा

नई दिल्ली। आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश से है। यह मैच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। वह 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल (अंक तालिका) में शीर्ष पर है। बांग्लादेश 3 मैच में एक जीत के साथ छठे नंबर पर है।

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 40 मैच खेले गए हैं। इसमें से उसने 31 में जीत हासिल की है, जबकि 8 में हार झेली है। एक मैच बेनतीजा रहा। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 3 में जीत हासिल की है, जबकि 17 मार्च 2007 को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच में उसे बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

भारत की ओर से 3 बल्लेबाजों ने लगाए 4 शतक


विश्व कप में भारत की ओर से अब तक 3 बल्लेबाज शतक लगा चुके हैं। इनमें से 4 शतक लगे हैं। विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बहुत शानदार है। उन्होंने विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 2 पारियां खेलीं हैं और दोनों में शतक लगाए हैं। रोहित ने 19 मार्च 2015 को 137 और 2 जुलाई 2019 को 104 रन की पारियां खेली थीं।

2011 के बाद पचासा नहीं ठोक पाए विराट कोहली

विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग ने ही शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने 2011 से 2019 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच की 3 पारियों में 64.50 के औसत से 129 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 100 रन है। विराट कोहली हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 2011 के बाद से अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं।

पहली बार सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए थे सहवाग


विराट कोहली ने 19 मार्च 2015 को 3 और 2 जुलाई 2019 को 26 रन की पारियां खेली थीं। वीरेंद्र सहवाग ने 2007 से 2011 के बीच 2 मैच की 2 पारियों में 88.50 के औसत से 175 रन बनाए थे। उनका उच्चतम स्कोर 175 रन था। वीरेंद्र सहवाग विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच में 17 मार्च 2007 को सिर्फ 2 रन पर ही आउट हो गए थे, जबकि 19 फरवरी 2011 को उन्होंने 175 रन की पारी खेली थी।