World Cup 2023: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में बारिश बनी खलनायक, DLR से 10 रन आगे है पाक, हो सकती है विजेता

आज विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से है। यह मैच बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में हारने वाली टीम के लिए आगे का रास्ता मुश्किल हो जाएगा। वहीं, जीतने वाली टीम अंतिम-चार के लिए दावा ठोकेगी। पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पिछले तीन मैच गंवा चुकी है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

बारिश के कारण रुका मैच

बारिश के कारण न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच रुक गया है। बारिश के कारण खेल रुकने तक पाकिस्तान ने 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बना लिए हैं। फखर जमान 69 गेंद में सात चौके और नौ छक्के की मदद से 106 रन और बाबर आजम 51 गेंद में 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक अगर अब बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो पाकिस्तान यह मैच जीत जाएगा। वह डीएलएस पार स्कोर से 10 रन आगे है। यानी डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक पाकिस्तान न्यूजीलैंड से 10 रन आगे है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 401 रन का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान अभी भी न्यूजीलैंड से 242 रन पीछे है। बाबर और फखर के बीच अब तक 117 गेंद में 154 रन की साझेदारी हो चुकी है।

फखर जमान का शतक

402 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने 21 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बना लिए हैं। फखर जमान ने 63 गेंद में वनडे करियर का 11वां शतक जड़ा। वह 67 गेंद में सात चौके और नौ छक्के की मदद से 106 रन और बाबर आजम 51 गेंद में 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 150+ रन की साझेदारी हो चुकी है।