World Cup 2023: रचिन रविन्द्र ने तोड़ा विश्व कप इतिहास का 48 साल पुराना रिकॉर्ड, बने पहले बल्लेबाज

एक दिवसीय विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार शुरूआत की थी। इस टीम ने अपने शुरूआती 4 मैचों में लगातार विजय प्राप्त करते हुए यह संकेत दिया था कि वह इस विश्व कप की प्रबल दावेदारों में शामिल है। लेकिन अचानक क्या हुआ यह न्यूजीलैंड स्वयं भी नहीं समझ पाई और उसने 3 मैचों में हार का स्वाद चखा। अपने लीग राउंड के आठवें मैच में आज उसका मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है, जहाँ उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस मैच में न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविन्द्र ने विश्व कप इतिहास के 48 साल में एक ऐसा विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है जो किसी भी टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है।

न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविन्द्र का इस वर्ल्ड कप में बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के 35वे मुक़ाबले में रविन्द्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। यह इस विश्व कप में उनका तीसरा शतक है। इसी के साथ रविन्द्र ने 48 साल पुराना एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

डेब्यू विश्व कप में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

रविन्द्र ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। 23 साल के रविन्द्र का यह पहला विश्व कप है। इसी के साथ वे 48 साल के क्रिकेट इतिहास में डेब्यू वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के ही पूर्व बल्लेबाज ग्लेन टर्नर ने 1975 में खेले गए पहले वर्ल्ड कप में दो शतक लगाए थे। वहीं भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने 1999 में अपने पहले वर्ल्ड कप में दो शतक लगाए थे।

रविन्द्र ने इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 96 गेंद पर नाबाद 123 रनों की पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 89 गेंद पर 116 रन की पारी खेली थी। रविन्द्र न्यूजीलैंड के लिए एक वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले ग्लेन टर्नर ने 1975 में दो और मार्टिन गप्टिल ने 2015 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाए थे।

इसके अलावा रविन्द्र 25 साल से कम उम्र में विश्व कप में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इस मामले में उन्होंने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। सचिन ने 22 साल 313 दिन में दो शतक लगाए थे।