World Cup 2023: सेमीफाइनल के लिहाज से अहम है पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड मैच, दोनों टीमों में हुआ बदलाव, केन विलियमसन की वापसी

बेंगलुरु। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 35वाँ मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड व पाकिस्तान के मध्य खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। दोनों टीमों ने बदलाव किया है। कीवी टीम में 2 बदलाव और पाकिस्तानी टीम में एक बदलाव है। कीवी टीम में मैट हेनरी की जगह ईश सोढ़ी की वापसी हुई है जबकि विल यंग की जगह केन विलियमसन टीम में शामिल हुए हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम में उसामा मीर की जगह हसन अली को शामिल किया गया है।

सेमीफाइनल के लिहाज से यह मैच बेहद ही अहम रहने वाला है। इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत होती है तो पाकिस्तान समेत चार टीमों को विश्व कप से बाहर होना पड़ेगा। हालांकि श्रीलंका, नीदरलैंड और इंग्लैंड की सम्भावनाएँ पहले ही खत्म हो चुकी हैं, न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही यह चारों टीमें आधिकारिक तौर पर प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगी।

वहीं पाकिस्तान को अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए किसी भी हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी। पाकिस्तान अभी अंक तालिका में 7 मैचों में 4 हार और 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर छठे नम्बर पर है, जबकि न्यूजीलैंड इतने ही मैचों में 4 जीत और 3 हार से 8 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान है।

अंक तालिका में भारत पहले, दक्षिण अफ्रीका दूसरे और आस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर काबिज हैं। पाकिस्तान अगर आज जीत जाती है तो दोनों टीमों के 8-8 अंक हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में उन्हें अपने अगले मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी।