नई दिल्ली। विश्व कप 2023 में पाकिस्तान ने कोई खास उल्लेखनीय खेल का प्रदर्शन नहीं किया है। वह अपने अब तक खेले गए 7 मैचों में 4 मुकाबले हार गई है। उसकी सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद नहीं के बराबर है। हालांकि थोड़ी से उम्मीद बची है वो भी तब जब न्यूजीलैंड को पाकिस्तान कल 4 नवम्बर को होने वाले मुकाबले में हरा दे। न्यूजीलैंड पिछले तीनों मैचों शिकस्त झेल चुका है। उसे स्वयं को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखने के लिए पाकिस्तान को हराना जरूरी है।
एक तरफ जहाँ पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी स्वयं को सेमीफाइनल में पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम ने कहा कि हमारी टीम सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हरा सकती है। हमीद के इस बयान से यह महसूस हो रहा है कि उन्हें पहले से ही पता है कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड को 4 नवम्बर को होने वाले मैच में हरा देगा। गौरतलब है कि एकदिवसीय विश्व कप के इतिहास में अब तक पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं कर सकी है। सभी 8 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है। मौजूदा टूर्नामेंट में भी भारत ने पाकिस्तान पर 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी।
जियो न्यूज के एक कार्यक्रम के दौरान इमाद वसीम ने कहा कि मेरी इच्छा है कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में भारत को वैसे ही हराए, जैसे हमने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था। कई सारे खिलाड़ी ऐसा चाहते हैं। मालूम हो कि 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। यह वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत थी। मौजूदा वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने एक मैच में पाकिस्तान को हराया था। मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने राशिद खान के साथ मैदान पर 2 बार डांस किया था। अब मोहम्मद आमिर ने भी टीम इंडिया के हारने पर ऐसा करने की बात कही है।
पठान से बेहतर डांस करूंगामोहम्मद आमिर ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचता है और भारत को हरा देता है, तो मैं बिल्कुल वैसे ही डांस करूंगा, जैसे इरफान पठान ने किया था। उन्होंने कहा कि मैं पठान से भी बेहतर डांस करूंगा। वहीं पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि हमें दुआ करनी चाहिए कि हमारी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाए, क्योंकि दूसरी टीमें नहीं चाहती हैं कि हम ऐसा कर सकें।
अब्दुल रज्जाक ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को हार मिली थी, तब भारतीय क्रिकेटर डांस कर रहे थे। मुझे यह समझ में नहीं आ रहा था कि वे क्रिकेट को सेलिब्रेट कर रहे थे या निजी भड़ास निकाल रहे थे। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर इरफान पठान और पाकिस्तानी फैंस के बीच कई बार नोक-झोंक देखने को मिली है।