World Cup 2023: NED V/s BAN टॉस जीतकर नीदरलैंड ने चुनी बल्लेबाजी, हारने वाली टीम होगी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर

कोलकाता। विश्व कप 2023 का 28वां मुक़ाबला नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेले जा रहे इस मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। विश्व कप शुरू हुए 23 दिन और 27 मैच हो चुके हैं लेकिन ईडन गार्डेन्स पर यह पहला मुकाबला है।

नीदरलैंड्स ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। अनुभवी रोल्फ वान डर मर्व को आराम दिया गया है। उनकी जगह शेरिज़ अहमद को मौका मिला है। इसके अलावा तेजा निदामानुरु की जगह वेस्ली बारेसी को टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश ने भी अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। नसुम अहमद और हसन महमूद की जगह मेहदी हसन और तस्कीन अहमद की वापसी हुई है।

बांग्लादेश का इस वर्ल्ड कप में अब तक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अफगानिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत करने वाली टीम उसके बाद लगातार चार मैच हार गई और 2 अंक के साथ अंक तालिका में 8वे स्थान पर बनी हुई है। टीम के सेमी- फ़ाइनल में जाने की उम्मीद लगभग खत्म है। वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड्स ने एसोसिएट टीम होने के नाते अच्छा प्रदर्शन किया है। नीदरलैंड्स ने इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था। हालांकि उसके बाद उन्हें सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, वेस्ली बारेसी, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वान बीक, शेरिज़ अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन

बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद।