World Cup 2023: श्रीलंका के विरुद्ध भारत की जीत ने स्पष्ट कर दी सेमीफाइनल की तस्वीर, एक नजर सेमीफाइनल की सम्भावनाओं पर

एक दिवसीय विश्व कप 2023 का मुकाबला अब रोचक होता जा रहा है। मुकाबलों की रोचकता के साथ ही सेमीफाइनल की दौड़ भी अब स्पष्ट होती जा रही है। एक दिवसीय विश्व कप 2023 के राउंड रोबिन स्टेज में कुल 45 मुकाबले खेले जाने हैं। अब तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं। कल गुरुवार 2 नवम्बर को भारत और श्रीलंका के मध्य खेला गया मुकाबला 33 था, जिसमें भारत ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका को 317 के बड़े अन्तर से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में कौन कौन सी टीमें पहुँचेंगी इसकी तस्वीर अब साफ होने लगी है। पिछले तीन मुकाबलों के नतीजों ने दो टीमों की स्थिति स्पष्ट कर दी है। बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है और भारतीय टीम अंतिम-चार में पहुंच गई है। आइए डालते हैं शेष बची 8 टीमों पर एक नजर, इनमें से कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुँचने का माद्दा रखती है।

दक्षिण अफ्रीका

भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरी ऐसी टीम है जिसका सेमीफाइनल खेलना तय है। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 7 मैच खेले हैं जिनमें से उसने 6 मैचों में जीत दर्ज की है। अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका दूसरे नम्बर है। उसके 12 अंक हैं। भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका एक ऐसी टीम है जिसका सेमीफाइनल खेलना तय माना जा रहा है। उसे अपने शेष दो मैचों में से एक में जीत दर्ज करनी है। इससे उसके अंक तालिका में 14 अंक हो जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद आस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसका सेमीफाइनल खेलना तय है। आस्ट्रेलिया ने अपने पिछले चार मैचों से लगातार जीत दर्ज की है। अब अगर वह अपने शेष बचे 3 मैचों में जीत दर्ज कर लेती है तो उसका सेमीफाइनल तय है। दो मुकाबले जीतने की स्थिति में भी वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं एक मैच जीतने पर उसे अन्य मैचों के नतीजे अपने पक्ष में जाने की उम्मीद करनी होगी।

न्यूजीलैंड

भारत की तरह न्यूजीलैंड ने भी इस विश्व कप में शानदार शुरूआत की थी। न्यूजीलैंड की टीम ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज करते हुए स्वयं को सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीम घोषित कर दिया था लेकिन लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया जब उसने लगातार तीन मैचों में शिकस्त झेली। अब उसका रास्ता बहुत मुश्किलों भरा नजर आ रहा है। अब न्यूजीलैंड को अपने बाकी बचे दोनों मुकाबलों में जीत की दरकार होगी। अगर वह एक मैच हार जाती है तो ऐसी स्थिति में उसे अन्य टीमों के मुकाबलों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।

अफगानिस्तान

आईपीएल के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हो चुके राशिद खान की टीम अफगानिस्तान इस विश्व कप की एकमात्र ऐसी टीम रही है जिसने इस प्रतियोगिता में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को धूल चटाई है। अफगानिस्तान के पास विश्व कप सेमीफाइनल में पहुँचने का सुनहरा मौका है। वह अब तक 6 में से 3 मुकाबले जीत चुकी है। क्रिकेट विशेषज्ञ अफगानिस्तान को लेकर ज्यादा उत्सुक नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन क्रिकेट प्रेमी इस टीम को स्लीपर सेल की तरह देख रहे हैं। उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि अफगानिस्तान विश्व कप 2023 की सबसे बड़ी टीम साबित होगी। उम्मीद यह भी की जा रही है कि अफगानिस्तान अपने शेष बचे तीनों मैचों में विजेता बनेगी और वह सेमीफाइनल खेलेगी। अगर वह कोई एक मुकाबला हार जाती है तो भी उसके अंतिम-4 में जाने की अच्छी संभावना है। हालांकि मुकाबला हारने की स्थिति में उसे बाकी कुछ मुकाबलों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

पाकिस्तान

विश्व कप 2023 में लगातार चार मैचों हार का दंश झेलने वाली पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर थी लेकिन पिछले तीन मुकाबलों के नतीजों ने उसकी उम्मीदों को जिंदा रखा है। बांग्लादेश के खिलाफ उसकी जीत, न्यूजीलैंड की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार और भारत की श्रीलंका पर जीत ने पाकिस्तान का रास्ता थोड़ा आसान कर दिया है। यहां से अगर पाक टीम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर लेती है तो उसका सेमीफाइनल टिकट कंफर्म हो सकता है। हालांकि यहां उसे भी अन्य टीमों के कुछ मुकाबलों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

इंग्लैंड


बात करते हैं इंग्लैंड की। इंग्लैंड गत विश्व कप का चैम्पियन है। अफसोस है कि विश्व कप 2023 की पाइंट टेबल में यह टीम सबसे आखिरी पायदान पर है। मौजूद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर है। इंग्लैंड की टीम अब तक खेले गए 6 मैचों में से 5 मैच गंवा चुकी है। ऐसी स्थिति में उसके लिए नामुमकिन से एक उम्मीद बाकी है और वह यह है कि अगर वह अपने आखिरी तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीत ले और अन्य टीमों के मुकाबलों के नतीजे उसके पक्ष में जाए तो बात बन सकती है। वैसे यह होना सम्भव नजर नहीं आ रहा है।

श्रीलंका

अब बात करते हैं श्रीलंका की। श्रीलंकाई टीम की स्थितियाँ भी कमोबेश वैसी ही हैं, जैसी इंग्लैंड की हैं। अब तक खेले गए 7 मैचों में श्रीलंका अपने 5 मैचों को गंवा चुकी है और सिर्फ दो मैच उसने जीते हैं। उसके 4 अंक हैं। श्रीलंका को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहती है तो उसे भी इंग्लैंड के तरह अपने शेष बचे दोनों मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा, तभी वह सेमीफाइनल के लिए दावेदारी कर सकती है।

नीदरलैंड्स

नीदरलैंड्स की स्थिति श्रीलंका और इंग्लैंड से बेहतर नजर आ रही है। इस टीम ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं। वह 6 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है और 4 मुकाबले हारी है। नीदरलैंड्स की टीम अगर अपने बाकी बचे 3 मैचों को जीत लेती है तो उसके पास सेमीफाइनल में पहुँचने की सम्भावना बन सकती है।