विश्व कप 2023 में खेलने उतरी टीमों में एक मात्र भारतीय टीम ऐसी टीम रही है जिसने लीग मैच के अपने अब तक खेले मैचों में कोई शिकस्त नहीं झेली है। उसने अपनी हर प्रतिद्वंद्वी टीम को परास्त करने में सफलता प्राप्त की है। ऐसे में भारत रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी लीग मैच में भी जीत हासिल करना चाहेगा। अगर ऐसा होता है तो भारत 20 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ देगा और बिना मैच हारे सेमीफाइनल में जगह बना लेगा।
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक आठ मैच जीते हैं और नौवें जीत के साथ ही 20 साल पुराना अपना एक रिकॉर्ड तोड़ देगी। दरअसल, भारत के नाम अब तक किसी एक वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा आठ मैच जीतने का रिकॉर्ड है। ऐसा वर्ल्ड कप 2003 में किया था। हालांकि, 2003 में भारत को नौवें मैच में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम इंडिया के पास अपने उस रिकॉर्ड से आगे निकलने का मौका है।
लीग मैच और फाइनल में आस्ट्रेलिया से हारा2003 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत हॉलैंड के खिलाफ की थी। लेकिन उन्हें दूसरे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद भारत एक भी मैच नहीं हारा और जिम्बाब्वे, नामीबिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में हराया। वहीं केन्या, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर सिक्स में जीत हासिल की। इसके बाद भारत ने एक बार फिर केन्या को सेमीफाइनल में हराया और फ़ाइनल में जगह बनाई। हालांकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराया था।
इस साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को हराया है। ऐसे में अगर नीदरलैंड को हरा देते हैं तो वह वर्ल्ड कप में पहली बार लगातार 9 मैच जीतेगा। भारत कपिल देव की कप्तानी में 1983 और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में चैंपियन बना था। ऐसे में भारत एक बार फिर अपने घर में खिताब जीतना चाहेगा।