विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइन मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 4 साल बाद वही दो टीमें पहले सेमीफाइनल में हैं जो पिछले विश्व कप 2019 में थीं। पिछले विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ही सेमीफाइनल खेला गया था और बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका था। इसके बाद रिजर्व डे पर अगले दिन भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। एक बार फिर से वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। अब सवाल यह है कि अगर 15 नवंबर को मुंबई में बारिश से मैच धुला तो क्या होगा? आईसीसी ने इसके लिए इस बार क्या नियम तय किया है?
ICC ने रखा है रिजर्व डे, फिर पूरा नहीं हुआ मैच तो इस तरह से होगा फाइनलिस्ट का चयन
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को खेले जाने वाला पहला सेमीफाइनल और दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में 16 नवंबर को खेले जाने वाला दूसरा सेमीफाइनल अगर बारिश से पूरा नहीं हुआ तो इन दोनों मैचों के लिए आईसीसी ने एक-एक दिन का रिजर्व डे निर्धारित कर रखा है। ऐसे में पहला सेमीफाइनल 16 को और दूसरा सेमीफाइनल 17 नवंबर को पूरा किया जाएगा। अगर रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं होता है तो अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी। ...तो भारत पहुंचेगा फाइनल में
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगर पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं हो सका तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि भारत के अभी सबसे ज्यादा 18 अंक हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के 10 अंक हैं और वह क्वालीफाई नहीं कर सकेगी।
साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया मैच में क्या होगा?
अब सवाल ये है कि अगर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सेमीफाइनल बारिश से रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं हो सका तो क्या होगा? क्योंकि दोनों टीमों के ही 14-14 अंक हैं। ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगी।