World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद ICC का श्रीलंका पर चला चाबुक, लगाया 10 प्रतिशत जुर्माना

नई दिल्ली। श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के चौथे मैच में 102 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अब श्रीलंका की टीम पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का चाबुक चला है। इस मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए दासुन शनाका की अगुआई वाली टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। श्रीलंका के खिलाड़ियों की 10-10 फीसदी मैच फीस कटेगी।

दासुन शनाका की अगुआई वाली टीम ने शनिवार को खेले गए मैच में निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे। इस कारण आईसीसी के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने उस पर यह जुर्माना लगाया। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार किसी भी टीम के धीमी ओवर गति के लिए निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर खिलाड़ियों पर मैच शुल्क का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।



श्रीलंका को अंत के 2 ओवर्स में एक्स्ट्रा फील्डर सर्कल में रखना पड़ा

आईसीसी के अनुसार दासुन शनाका ने अपना दोष स्वीकार किया। इसलिए इस मामले में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। श्रीलंका की टीम को धीमी ओवर गति के कारण आखिरी दो ओवर में एक एक्सट्रा फील्डर सर्कल में रखना पड़ा था। साउथ अफ्रीका की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 428 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया।

मैच में खूब रिकॉर्ड बने

इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने हाथ खड़े नहीं किए। टीम भले ही मैच हार गई, लेकिन उसने 326 रन बनाए। इस मैच में खूब रिकॉर्ड बने। दिल्ली में खेले गए इस मैच में 754 रन बने। यह वर्ल्ड कप के किसी मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड था। इस दौरान 105 चौके-छक्के लगे। वर्ल्ड कप के किसी मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज का यह रिकॉर्ड था।