वर्ल्ड कप में सोमवार को अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पटखनी दे दी। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम विश्व कप में लगातार तीसरा मैच हार गई। वहीं अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराने के बाद यह दूसरा बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिसे उन्होंने अफगान शरणार्थियों के लिए समर्पित कर दिया।
पाकिस्तान से निकाले गए शरणार्थियों के समर्पित किया अवॉर्ड
इब्राहिम जादरान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 87 रन की मैच विनिंग पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने इस अवॉर्ड को ‘अफगान शरणार्थियों’ के लिए समर्पित कर दिया, जिन्हें पाकिस्तान ने अपने मुल्क से निकाल दिया था। जादरान ने पोस्ट मैच अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान कहा कि मैं इस अवॉर्ड को उन लोगों के लिए समर्पित कर रहा हूं जिन्हें पाकिस्तान ने अपने मुल्क से निकाल अफगानिस्तान भेज दिया है। गुरबाज के साथ की 130 रन की साझेदारी
इब्राहिम जादरान ने अपनी पारी को लेकर कहा कि मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता हूं कि मुझे इतने बड़े टूर्नामेंट में ऐसा प्रदर्शन करने की शक्ति दी। जादरान ने इस दौरान कहा कि वह अपनी पारी को और लंबा चलाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बता दें कि जादरान की बहुमूल्य पारी की बदौलत ही अफगानिस्तान की टीम 283 रन के लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर पाई। जादरान और गुरबाज (65) के बीच पहले विकेट के लिए 130 रन की अहम साझेदारी हुई थी, जिसने अफगानिस्तान की जीत की नींव रखी थी।
की गुरबाज की तारीफ
इसके बाद जादरान ने दूसरे विकेट के लिए रहमत शाह (77) के साथ 65 रन की साझेदारी की। आखिर में रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 48) ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मैच जिता दिया। जादरान ने अपने सलामी जोड़ीदार गुरबाज की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गुरबाज के साथ कई बार बड़ी साझेदारियां हो चुकी हैं। हम दोनों के बीच अच्छी समझ है। हम अंडर 16 से एकसाथ खेल रहे हैं।