World Cup 2023: टीम से बाहर होने पर छलका हार्दिक का दर्द, ट्वीट कर कहा…..

टीम इंडिया के बेहतरीन आलराउंडरों में शुमार हार्दिक पण्ड्या अपनी चोट के कारण विश्व कप 2023 के शेष बचे मैचों से भी टीम से बाहर हो गए है। इस बात की जानकारी आज सुबह BCCI ने दी। हार्दिक के स्थान पर रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। कृष्णा रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में एड़ी में चोट लगी थी जिसके बाद वह बेंगलुरु के एनसीए में पहुंच गए। वह न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के मैच में नहीं खेले। फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि हार्दिक जल्द ही वापसी करेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

हार्दिक पंड्या ने किया ट्वीट


टीम से बाहर होने के बाद हार्दिक का भी दर्द छलका। उन्होंने ट्वीट करके अपने दिल का हाल बयां किया। उन्होंने लिखा, ‘इस बात पर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है कि मैं वर्ल्ड कप के बचे हुए मैच नहीं खेल पाऊंगा। मैं दिल से टीम के साथ रहूंगा, उन्हें हर बॉल पर चीयर करूंगा। आपके प्यार, शुभकामनाएं और समर्थन के लिए शुक्रिया। ये टीम बहुत खास है और ये सबको गर्व महसूस कराएगी।’

पंड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला

पंड्या टीम के लिए काफी अहम थे। वह न सिर्फ टीम की बल्लेबाजी को गहराई देते हैं बल्कि गेंदबाजी के लिए एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज का ऑप्शन भी देते हैं। उनके न होने से टीम को अपने संयोजन बदलना पड़ेगा। पंड्या रिहैब के लिए एनसीए में ही रहेंगे। उनकी जगह भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह दी है। कृष्णा ने अब तक टीम इंडिया के लिए बहुत ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने अभी तक 17 ही वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 29 विकेट झटके हैं।


भारत का सामना साउथ अफ्रीका से

भारत को फिलहाल लीग राउंड में दो और मैच खेलने हैं। पांच नवंबर को टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से है। वही लीग का आखिरी मुकाबला उन्हें 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर चुकी है। अब उसकी नजर अपना टॉप स्थान बचाए रखने पर है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसका मुकाबला ज्यादा मुश्किल होने वाला है। ये टीम अब तक केवल एक ही मैच हारी है।